आर्यन हत्याकांड के मुख्य आरोपी के स्कूल पर चला बुलडोजर, पिता बोले- पूरी स्कूल हो जमींदोज
भिंड में फिरौती के लिए 11 साल के मासूम की हत्या करने वाले स्कूल संचालक पवन शर्मा के दो मंजिल बने अवैध आरकेडी स्कूल पर प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है. इसके लिए नगरपालिका के अतिक्रमण विरोधी अमला मौके पर पहुंच चुका है.
प्रदीप शर्मा/भिंड: भिंड में फिरौती के लिए 11 साल के मासूम की हत्या करने वाले स्कूल संचालक पवन शर्मा के दो मंजिल बने अवैध आरकेडी स्कूल पर प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है. इसके लिए नगरपालिका के अतिक्रमण विरोधी अमला मौके पर पहुंच चुका है. साथ ही भारी पुलिस बल और एसडीएम के नेतृत्व में नगरपालिका का अतिक्रमण विरोधी अमला बुलडोज़र के साथ मौजूद है.
बता दें कि स्कूल संचालक पवन शर्मा ने फिरौती के इरादे से आर्यन को किडनैप कर लिया था और फंसने के डर से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस हत्याकांड में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
MP में खाद पर राजनीति! लाइन में अन्नदाता; शिवराज सरकार से मांगा गया श्वेतपत्र
ऐसे हुआ था हत्या का खुलासा
पुलिस ने इस हत्या का खुलासा करते हुए बताया था कि आर्यन की लाश मिलने के बाद जब स्कूल का तलाशी ली गई तो स्कूल की छत पर खून के दाग मिले थे. इसी वजह से स्कूल संचालक पर शक गहराया था. ये शक इसलिए भी बढ़ गया था क्योंकि संचालक आर्यन के घर से नजदीक ही रहता था. जब पुलिस ने सख्ती से स्कूल संचालक से पूछा तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
पिता ने कहा पूरा स्कूल हो जमींदोज
इस मामले में अपने मासूम बेटे को खो चुके एक पिता ने सरकार से अपील की है कि आरोपी का पूरा स्कूल ही जमींदोज होना चाहिए. प्रशासन को इसमें किसी भी तरह की खानापूर्ति नहीं करना चाहिए.