Yearly Horoscope: साल 2023 में मकर राशि वालों पर होगा शनि के साढ़ेसाती का असर, जानिए वार्षिक राशिफल
Capricorn Yearly Horoscope 2023 Predictions: मकर राशि वालों के लिए नया साल 2023 बहुत शुभ रहने वाला है. 17 जनवरी 2023 को मकर राशि के स्वामी शनि कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. वहीं मकर राशि के दूसरे यानी साढ़साती के अंतिम चरण में प्रवेश करेंगे. ऐसे में साल 2023 में मकर राशि वालों पर शनिदेव की विशेष कृपा रहेगी. आइए जानते हैं मकर राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल...
Makar Varshik Rashifal 2023: मकर राशि वालों के लिए साल 2023 की बहुत शानदार रहने वाला है. इस साल आपको करियर में भरपुर सफलता मिलेगी. धन लाभ के प्रबल योग हैं. धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. आर्थिक दृष्टिकोण से यह साल आपके लिए बहुत लाभदायक रहने वाला है. आइए जानते हैं मकर राशि वालों का साल 2023 में करियर, सेहत और बिजनेस के क्षेत्र के लिए कैसा रहने वाला है.
करियर
17 जनवरी 2023 से शनि की साढ़ेसाती समाप्ति की ओर अग्रसर हो जाएगी. जिसके चलते आप कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. भाईयों का सहयोग प्राप्त होगा. भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. पिता के सहयोग से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को इस साल कोई बड़ा पद मिल सकता है.
लवलाइफ
साल 2023 की शुरुआत में आप लवलाइफ को लेकर परेशान हो सकते हैं. किसी तीसरे के बीच में आ जाने से लव पार्टनर से मनमुटाव हो सकता है. हालांकि साल के मध्य तक धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो जाएगी वहीं साल की आखिरी में लवपार्टनर आपकी मनचाही ख्वाइश पूरी कर सकता है.
आर्थिक
आर्थिक दृष्टिकोण से यह साल विशेष लाभदायी रहने वाला है. चल-अचल संपत्ति में वृद्धि होगी. भौतिक सुख सुविधाओं का भोग करेंगे. इस राशि के व्यापारी वर्ग को इस साल उम्मीद से ज्यादा लाभ हो सकता है. यदि आप नया निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह साल आपके लिए उत्तम रहने वाला है.
सेहत
सेहत के दृष्टिकोण से यह साल आपके लिए मध्यम रूप से फलदायी रहने वाला है. हालांकि खानपान को लेकर सतर्क रहें. तली भुनी चीजों से परहेज करें. साल के आखिरी तक स्वास्थ्य को लेकर परेशान हो सकते हैं. लीवर या मधुमेह संबंधित बीमारियां दस्तक दे सकती हैं.
ये भी पढ़ेंः Venus Transit 2022: आज हो रहा शुक्र का मकर राशि में गोचर, इन 4 राशियों की खुल जाएगी तकदीर
(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)