Maa Katyayni Puja: नवरात्रि के छठे दिन करें मां कात्यायनी की पूजा, जानिए पूजा विधि, आरती व मंत्र
Maa Katyayni Puja Vidhi: आज चैत्र नवरात्रि का छठा दिन है. आज के दिन मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा की जाती है. आइए जानते हैं आज कैसे करें मां कात्यायनी की पूजा उपासना और क्या है मंत्र आरती?
Chaitra Navratri 2023 Sixth Day Maa katyayni Puja: आज यानी 27 मार्च 2023 को चैत्र नवरात्रि का छठा दिन है. आज के दिन मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरुप की पूजा अर्चना की जाती है. ऐसी मान्यता कि जो भक्त मां कात्यायनी की सच्चे मन से पूजा आराधना करते हैं, उन्हें मां कात्यायनी की कृपा से वैवाहिक जीवन में कभी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है. इसके अलावा जिस लड़का या लड़की के शादी में रुकावट आ रही हैं वे यदि माता कात्यायनी की पूजा करते हैं तो उन्हें माता रानी की कृपा से मनचाहा जीवनसाथी मिलेगा. आइए जानते मां कात्यायनी की पूजा विधि, स्तुति मंत्र, उपाय और आरती के बारे में...
मां कात्यायनी पूजा विधि
इस दिन सबसे पहले कलश की पूजा करते हुए मां कात्यायनी की आराधना करें. साथ ही मां कात्यायनी को 16 श्रृंगार की सामग्री और सुगंधित पुष्प अर्पित करें और इन्हें शहद का भोग लगाएं. मां कात्यानी की पूजा के साथ भगवान शिव की भी पूजा करनी चाहिए. ऐसी मान्यता है कि मां कात्यायनी के पूजा से गृहस्थ जीवन में खुशियां आती हैं.
मां कात्यायनी स्तुति मंत्र-
क्लीं श्री त्रिनेत्रायै नम:।
या देवी सर्वभूतेषु माँ कात्यायनी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
चंद्र हासोज्जवलकरा शार्दूलवर वाहना|
कात्यायनी शुभंदद्या देवी दानवघातिनि||
माता कात्यायनी की आरती-
जय जय अंबे जय कात्यायनी ।
जय जगमाता जग की महारानी ।।
बैजनाथ स्थान तुम्हारा।
वहां वरदाती नाम पुकारा ।।
कई नाम हैं कई धाम हैं।
यह स्थान भी तो सुखधाम है।।
हर जगह उत्सव होते रहते।
हर मंदिर में भक्त हैं कहते।।
कात्यायनी रक्षक काया की।
ग्रंथि काटे मोह माया की ।।
झूठे मोह से छुड़ानेवाली।
अपना नाम जपानेवाली।।
बृहस्पतिवार को पूजा करियो।
ध्यान कात्यायनी का धरियो।।
हर संकट को दूर करेगी।
भंडारे भरपूर करेगी ।।
जो भी मां को भक्त पुकारे।
कात्यायनी सब कष्ट निवारे।।
ये भी पढ़ेंः Today Horoscope: कन्या और मकर राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, जानिए किसे रहना होगा सावधान
(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)