Chandra Grahan 2023: इस साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण (Lunar eclipse time) आज रात लगने वाला है. इस चंद्र ग्रहण पर शरद पूर्णिमा का संयोग भी बन रहा है, जो मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में लगने जा रहा है. ऐसे में आईये जानते हैं कि यह चंद्र ग्रहण आज कितने बजे लगेगा और साथ ही हम आपको ये बताएंगे कि क्या ये चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा या नहीं. इसके साथ ही सूतक काल मान्य होगा या नहीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले जानिए चंद्र ग्रहण का समय
इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर यानी आज रात 11 बजकर 30 मिनट से शुरू हो जाएगा और देर रात 3 बजकर 56 मिनट पर खत्म होगा. उस समय इस ग्रहण की हल्की छाया पड़नी भी शुरू हो जाएगी, जिसे चंद्र ग्रहण की पेनब्रा स्टेज कहा जाता है. चंद्र ग्रहण पर गहरी छाया 1 बजकर 5 मिनट से शुरू होकर 2 बजकर 24 मिनट पर खत्म होगी. जिसकी अवधि 1 घंटा 19 मिनट रहेगी. 


सूतक काल की टाइमिंग 
अब जब ये चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई दे रहा है तो सूतक काल को मान्य माना जाएगा. आज लगने वाला खंडग्रास चंद्रग्रहण रात 1 बजकर 5 मिनट पर लगेगा. इसलिए इसका सूतक काल 9 घंटे पहले यानी आज शाम 4 बजकर 5 मिनट से शुरू हो जाएगा.


चंद्र ग्रहण 2023 का किन राशि पर पड़ेगा असर 
साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आंशिक लगने जा रहा है, इसलिए ये काफी पीड़ादायक माना जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण मेष, वृषभ, कन्या और मकर राशि के लिए बेहद अशुभ माना जा रहा है. साथ ही मिथुन, कर्क, वृश्चिक और कुंभ राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण शुभ माना जा रहा है.


कब लगता है चंद्र ग्रहण?
ये बात तो सभी जानते हैं कि पृथ्वी सूर्य के चक्कर लगाती है, और चांद धरती का चक्कर लगाता है. जब कभी ऐसा समय आता है कि धरती, सूर्य और चांद एख सीध में आ जाते हैं, तो धरती चांद को पूरी तरह से ढंक लेती है, जिसके कारण सूर्य की रोशनी चांद पर नहीं पहुंचती और हमें चांद नजर नहीं आता है. इस खगोलीय घटना का ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्व होता है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ज़ी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.)