MP News: 'हम जिए मरेंगे साथ कि दुनिया याद करेगी.' यह गाना तो सभी ने सुना होगा. लेकिन मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में यह गाना हकीकत में सच भी हुआ है. जहां एक पति-पत्नी एक ही दिन प्राण त्याग दिए और फिर एक साथ दोनों की अर्थी उठी. छतरपुर जिले की लुगासी चौकी गांव में रहने वाले राजपूत परिवार में एक साथ पति-पत्नी की मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के बीच गहरा प्यार था. ऐसे में जब पति की मौत हुई तो पत्नी यह सदमा सहन नहीं कर सकी और 30 मिनट के अंदर ही उसकी भी मौत हो गई. जिसके बाद दोनों की अर्थी एक साथ उठी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार 


पति-पत्नी की एक साथ मौत के बाद ग्रामीणों ने दोनों का अंतिम संस्कार भी एक साथ किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि 85 साल के ततूरा राजपूत दो-तीन दिन से काफी बीमार थे. इलाज के बाद सोमवार को 2 बजे के करीब उनका निधन हो गया. पत्नी को अपने पति से इतना प्यार की आधे घंटे बाद वह भी भगवान को प्यारी हो गईं. पत्नी जमनाबाई राजपूत को लेकर गांव वाले को बताती थी कि वह अपने पति के बिना नहीं जी सकती है. अगर वो मर गए तो वह भी उनके पीछे-पीछे अपनी जान दे देगी. गांव वालों को लगता था कि वह मजाक में कह रही है. लेकिन जब पति की मृत्यु के बाद वियोग से प्राण त्याग दिए. तब सभी को विश्वास हो गया कि वह सच में ही कहती थी. सभी को उनकी बताई बात उनके मरने के बाद याद आई. 


भरा-पूरा था परिवार 


जानकारी के अनुसार ततूरा राजपूत के चार बेटे खेमचंद्र, बंसीधर, इंद्रकुमार और जुगलकिशोर थे. जिसमें दो बेटों की पहले ही मौत हो चुकी हैं. बता दें उनका एक बेटा इंद्रकुमार कैंसर से पीड़ित था. जिसकी मौत कुछ साल पहले ही हो गई थी. वहीं उनके दूसरे बेटे जुगलकिशोर की मृत्यु कुआं में गिरने से हो गई थी. 


भोपाल में भी सामने आया था ऐसा ही मामला 


छतरपुर की तरह पांच दिन पहले राजधानी भोपाल से भी ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां पती और पत्नि एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे. लेकिन किसी कारण से पत्नी आत्महत्या कर लेती है.लेकिन पत्नी के जाने का गम सहन नहीं हुआ तो पति ने भी जान दे दी. 


ये भी पढ़ेंः MP में अतिथि शिक्षकों का हल्लाबोल, नियमितिकरण की मांग, शिक्षा मंत्री से हुई मुलाकात


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!