Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नशे के खिलाफ एक अनूठी पहल की है. उन्होंने छतरपुर के आसपास के गांवों में जाकर लोगों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई है. शपथ लेने वाले ग्रामीणों ने यह भी प्रण लिया है कि वे नशा करने वालों का सामाजिक बहिष्कार करेंगे. इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र में नशे की बढ़ती समस्या से निपटना है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का मानना ​​है कि नशामुक्ति में सामाजिक दबाव अहम भूमिका निभा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: MP-Chhattisgarh News LIVE: MP में आज हाईवे जाम कर प्रदर्शन करेंगे सरपंच! भोपाल में माइनिंग कॉन्क्लेव में शामिल होंगे CM मोहन


नशे के खिलाफ पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने की बड़ी पहल!
दरअसल, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छतरपुर में नशे के खिलाफ बड़ी पहल की है. उन्होंने बागेश्वर धाम में आस-पास के गांवों के लोगों से मिलने का कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान उन्होंने सभी को नशा न करने और नशा न बेचने की शपथ दिलाई. आस-पास के दर्जनों गांवों के लोगों ने शपथ ली और कहा कि न तो वे खुद नशा करेंगे और न ही किसी और को ऐसा करने देंगे. गांव में जो भी व्यक्ति नशा करेगा और नशा बेचेगा उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, इंदौर-जबलपुर समेत इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना!


अवैध शराब की बिक्री पर सख्ती
आपको बता दें कि अगर ग्रामीण सही मायने में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की इस पहल से जुड़ते हैं तो यह पहल मील का पत्थर साबित होगी. दरअसल बागेश्वर धाम के आसपास के गांवों में अवैध शराब की बिक्री को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है. बागेश्वर धाम में अवैध शराब की बिक्री पर सख्ती बरती जा रही है, लेकिन आसपास के गांवों में शराबखोरी अभी भी जोरों पर है. अगर ग्रामीण अपनी शपथ की रक्षा के लिए नशे से दूर रहेंगे तो उनके जीवन में भी बड़ा बदलाव आएगा. इस दौरान अगर कोई भी ग्रामीण शराब बेचता है तो गांव समाज के लोग उसे किसी भी शुभ समारोह में आमंत्रित नहीं करेंगे और उस व्यक्ति पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. सभी ग्रामीणों ने शपथ ली.


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!