मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, इंदौर-जबलपुर समेत इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2477205

मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, इंदौर-जबलपुर समेत इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना!

MP Weather Update Toady: मौसम विभाग ने शुक्रवार को जबलपुर, इंदौर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा मौसम.

मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, इंदौर-जबलपुर समेत इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना!

MP Weather News: मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र और राजस्थान में मौजूद प्रति चक्रवात के कारण प्रदेश में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है. आज जबलपुर, इंदौर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. शेष इलाकों में नमी कम होने से रात के तापमान में गिरावट आने लगी है. गुरुवार को प्रदेश के पांच शहरों राजगढ़, ग्वालियर, नौगांव, खजुराहो और रीवा में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहा.

यह भी पढ़ें: आज अच्छा हो सकता है मिथुन, कर्क राशि वालों का दिन, ये रहें सावधान, जानें अपना राशिफल

आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने शुक्रवार को जबलपुर, इंदौर और नर्मदापुरम संभागों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. इस तरह की स्थिति दो दिन और बनी रह सकती है. शेष इलाकों में रात के तापमान में धीरे-धीरे कमी आने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि  बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र और राजस्थान में मौजूद प्रति चक्रवात के कारण प्रदेश में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है. 

बारिश से फसलें नष्ट
बता दें कि राजधानी भोपाल समेत मध्य प्रदेश के कई जिलों में हो रही बारिश ने किसानों की खरीफ की फसल को खतरे में डाल दिया है. बारिश के चलते सोयाबीन और उड़द की फसल बर्बाद होने का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने इंदौर और नर्मदापुरम संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इससे प्रभावित जिलों के किसानों में चिंता का माहौल है. आशंका है कि बारिश का कृषि उत्पादन पर विपरीत असर पड़ेगा, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो सकता है.

यह भी पढ़ें: विश्वभर में गूंजेगा राम राजा का नाम, रामनगरिया बनेगी विश्व धरोहर, CM ने बधाई

जल्द ही दस्तक देगी ठंड
प्रदेश के 35 जिलों से बारिश विदा हो चुकी है. लेकिन मौसम विभाग को प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना नजर आ रही है. हालांकि, हल्की नमी अभी भी आसपास बनी रहेगी. मानसून के विदा होते ही प्रदेश में ठंड भी दस्तक देने लगेगी.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news