Mistakes During Chhath Puja 2022: आज से छठ का पर्व देश भर में शुरू हो चुका है. यह व्रत बहुत पावन और कठोर होता है. महिलाएं 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं. आज से शुरू हुआ यह पर्व 31 अक्टूबर की सुबह खत्म होगा. इस दिन छठी मैया और सूर्यदेव की पूरे विधि विधान के साथ पूजा की जाती है.  व्रत के दौरान छोटी सी गलती भी आपको भारी पड़ सकती है. अगर आप चाहते हैं आपको व्रत का पूरा फल मिले तो आपके लिए यह जानना जरुरी है की ऐसी कौन सी गलतियां हैं, जो आपको छठ पूजा में नहीं करनी है . 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भूलकर भी न करें ये गलती


  • छठी मैया का प्रसाद बनाते समय सफाई का अच्छी तरह ध्यान रखें. 

  • सूर्य भगवान को जिस बर्तन से अर्घ्य देंगे वो चांदी, स्टील या प्लास्टिक का नहीं होना चाहिए.

  • व्रत के दौरान कोई भी मांसाहारी खाना घर में न बनाएं और घर में धूम्रपान भी नहीं करना चाहिए . 

  • घर में प्याज लहसुन का इस्तेमाल न करें. हो सकते तो प्याज लहसुन  उस दौरान घर में प्याज लहसुन बिल्कुल भी न रखें. 

  • छठ का व्रत करने वाले को वाणी पर भी संयम रखना चाहिए.  कोई भी  अपशब्द कहने से पूजा का फल नहीं मिलेगा. 

  • पूजा के किसी भी सामान को जूठे हाथों से न छुएं. 



छठ व्रत में नियमों का करें पालन


  • व्रत रखने वाली महिलाएं सुबह उठकर नहा लें और नारंगी रंग का सिन्दूर लगाकर ही प्रसाद बनाएं. 

  • आप जो भी खाने में बनाएं उसे अच्छी तरह धो लें. ध्यान रहे कोई भी ऐसी चीज न हो जो पहले से ही बनी हुई रखी हो . 

  • सात्विक भोजन करें और खाने में सेंधा नमक का इस्तेमाल करें. 

  • सूर्य देवता और छठी मैया को प्रसाद चढ़ाने के बाद सबसे पहले उसे व्रती महिला ही ग्रहण करें . 

  • सूर्य भगवान को दूध और पानी चढ़ाना बिल्कुल भी न भूलें. 

  • रात को छठ की व्रत कथा जरूर सुनें. 


(DISCLAIMER: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE MEDIA इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये भी पढ़ेंः शरीर के इस अंग पर तिल वाले लड़के हर मामले में होते हैं लकी, लड़कियां होती हैं दीवानी