8 साल बाद फिर शुरू होगी छिंदवाड़ा जबलपुर रीवा नैरोगेज ट्रेन, सप्ताह में 4 दिन चलेगी रीवा इतवारी ट्रेन
Chhindwara Jabalpur Rewa Narrowgauge Train Started: 2015 में बंद हुई छिंदवाड़ा जबलपुर रीवा नैरोगेज ट्रेन 8 साल बाद सोमवार से फिर शुरू होगी. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके अलावा सप्ताह में चार दिन रीवा इतवारी ट्रेन भी चलेगी.
सचिन गुप्ता/छिंदवाड़ाः जिले वासियों के लिए बड़ी ही खुशी का समय है. कल यानी 24 तारीख से छिंदवाड़ा (Chhindwara) से नैनपुर (Nainpur) मंडला जबलपुर(Jabalpur) तक नैरोगेज यानी छोटी लाइन यात्री को सफर कराने वाली नैरोगेज ट्रेन (narrowauge train) फिर से शुरू हो जाएगी. बता दें कि यह ट्रैन 8 साल पहले 2015 में बंद हो गई थी. जिसे 24 अप्रैल को हरी झंडी दिखाकर शुरू कर दिया जाएगा. वहीं कल रीवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आ रहे हैं, जिसको लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
आपको बता दें कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले वासियों को रीवा- जबलपुर- छिंदवाड़ा- इतवारी ट्रेन व छिंदवाड़ा-नैनपुर ट्रेन की सौगात देने रीवा आ रहे हैं. रीवा से रीवा छिंदवाड़ा इतवारी ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद वह वर्चुअल रूप से छिंदवाड़ा नैनपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा छिंदवाड़ा- सिवनी व नैनपुर स्टेशन में भी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
2015 में हुई थी बंद
गौरतलब है कि छिंदवाड़ा से नैनपुर मंडला जबलपुर तक नैरोगेज यानी छोटी लाइन यात्री को सफर कराने वाली नैरो गेज ट्रेन 2015 में बंद हो गई थी. नैरोगेज के ब्रांडगेज में तब्दील होने पर यानी 8 साल बाद अब फिर ट्रेनों के दौड़ने की बारी आ गई है. 24 अप्रैल सोमवार को रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा से नैनपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी. जिसके बाद इस रूट में एक बार फिर छिंदवाड़ा से नैनपुर मंडला जबलपुर और उत्तर-पूर्व से जुड़े शहरों तक ब्रांड गेज ट्रेन का सफर शुरू हो जाएगा.वैसे तो या लंबा समय रहा लेकिन यहां इंतजार खत्म हो रहा है और अब यात्रियों को ट्रेनों की सौगात मिल रही है. हम आपको बता दें कि आखरी ट्रेन 30 नवंबर 2015 को नैरोगेज ट्रेन आखरी बार छिंदवाड़ा से चली थी. 30 नवंबर 2015 को शाम 5:25 छिंदवाड़ा से आखरी नैरोगेज ट्रेन रवाना हुई थी. इसके बाद छिंदवाड़ा से नागपुर और छिंदवाड़ा से नैनपुर मंडला फोर्ट रूट पर मेगा ब्लॉक लग जाएगा इसके साथ ही नैरोगेज ट्रेन का 111 वर्ष का सुनहरा सफर थम गया था.
कल रीवा आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
रीवा 24 अप्रैल यानी कि कल विंध्य की धरती रीवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का होगा. आगमन विंध्य को देंगे कई बड़ी सौगात. जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विंध्य के कल दौरे पर रहेंगे इस दौरान वह रीवा में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. उनके साथ राज्यपाल मंगू भाई पटेल केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते साथी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीडी शर्मा शामिल होंगे. साथ ही कई अन्य दिग्गज नेता विधायक सांसद सहित प्रदेश के मंत्री इस पूरे कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसको लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंः MP Politics: PM मोदी का विंध्य दौरा, ट्वीट कर कहा- मैं उत्सुक हूं