MP की सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस लीक: मची अफरा-तफरी, लोगों को आंख में जलन-सांस लेने में परेशानी
Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिला स्थित सोडा फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया है. फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया है, जिससे लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Chlorine Gas Leak In Soda Factory: शनिवार शाम को मध्य प्रदेश के शहडोल जिला स्थित एक सोडा फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया है. फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया है. गैस फैलने के कारण फैक्ट्री के कर्मचारियों के साथ-साथ आसपास रहने वाले लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही कई लोगों को उल्टी और खांसी की भी शिकायत है. करीब 60-70 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फैक्ट्री में गैस रिसाव
घटना अमलाई सोडा फैक्ट्री की है. OPM सोडा फैक्ट्री शहडोल जिले के अंतिम छोर में स्थित है. यहां शाम करीब 8 बजे क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया. इस कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और उल्टी-खांसी की शिकायत होने लगी. कर्मचारियों को तुरंत सोडा फैक्ट्री में स्थित डिस्पेंसरी ले जाया गया. लेकिन यहां डॉक्टर नहीं होने के कारण अस्पताल ले जाया गया.
70 लोग प्रभावित
जानकारी के मुताबित गैस रिसाव के कारण करीब 60-70 लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं, गैस फैलते ही फैक्ट्री और आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अनूपपुर कलेक्टर सहित प्रशासनिक अमला पहुंचा.
इस हादसे पर नगर परिषद बरगवा अमलाई की अध्यक्ष गीता गुप्ता ने कहा कि यह हादसा कंपनी के खराब मेंटेनेंस और लापरवाही का नतीजा है. गैस का रिसाव ज्यादा होने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. सोडा फैक्ट्री में कोई भी मेडिकल फैसिलिटी नहीं है.
इनपुट- शहडोल से पुष्पेंद्र चतुर्वेदी की रिपोर्ट, ZEE मीडिया
ये भी पढ़ें- उज्जैन में स्वामी प्रेमानंद ने हिंदूओं को दी चेतावनी, जानिए क्यों 4-4 बच्चे पैदा करने की कही बात
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!