उज्जैन को CM मोहन ने दी कई सौगातें, इस्कॉन मंदिर पहुंचे फिर किया उमेश नाथ महाराज का सम्मान
Ujjain News: मध्य प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार को उज्जैन दौरे रहे. इस दौरान उन्होंने जिले को कई विकास कार्यों की सौगात देने के साथ ही इस्कॉन मंदिर के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद उमेश नाथ महाराज का सम्मान किया.
Ujjain News: उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज अपने गृह जिले उज्जैन पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ने कई विकास कार्यो की सौगात दी. इसके साथ ही सीएम इस्कॉन मंदिर में पहुंचकर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसके साथ ही शहर में आयोजित नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद उमेश नाथ महाराज के सम्मान में भी मुख्यमंत्री पहुंचे. इसके बाद उन्होंने बूथ पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
उज्जैन को सौगात
- 91.962 लाख रुपये की लागत से शासकीय महाविद्यालय तराना में विश्व बैंक परियोजना के अन्तर्गत प्रयोगशाला भवन का निर्माण और जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण
- विकास खंड खाचरौद के अन्तर्गत 8.31 करोड़ रुपये की लागत से नल जल योजना (जल जीवन मिशन) का लोकार्पण
- विकास खंड उज्जैन में 83 लाख रुपये की लागत से गांव करोंदिया की नल जल योजना का लोकार्पण
- मुख्यमंत्री नगरीय अधोसंरचना तृतीय चरण के अन्तर्गत 6 करोड़ रुपये की लागत से ओवर ब्रिज तक सेंट्रल लाईटिंग रोड डिवाइडर कार्य का भूमि पूजन
- शिप्रा विहार स्थित नक्षत्र उद्यान में एक करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्यों का भूमि पूजन
- त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर के पास स्थित शासकीय रिक्त भूमि पर 3.62 करोड़ रुपये की लागत से पार्किंग/पब्लिक शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत तराना विधानसभा क्षेत्र ब्रिज का भूमि पूजन
इस्कॉन मंदिर में मुख्यमंत्री
आज अपने उज्जैन दौरे में मुख्यमंत्री उज्जैन के इस्कॉन मंदिर भी पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान का पूजन अर्चन कर भक्ति चारू महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया. उज्जैन में स्थित इस्कॉन मंदिर को बुधवार को 18 वर्ष पूरे हो गए हैं. 18 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंदिर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि आज से 18 वर्ष पूर्व जब मैं उज्जैन विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष था तब मैंने ही मंदिर की नींव रखी. आज 18 वर्ष पूर्ण हुए इस उपलक्ष में यहां पहुंचा हूं भगवान का आशीर्वाद लेने.
उमेश नाथ महाराज का सम्मान
उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद उमेश नाथ महाराज का स्वागत सम्मान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महाराज जी को राज्यसभा का सदस्य बनाने के पीछे पार्टी की सनातन संस्कृति की विचारधारा प्रमुख है. सीएम ने यह भी कहा कि हम अगले महीने तीसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे. पिछले दो महीने में दो बना चुके है. कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में वार्ड 38 के बूथ क्र-58 में वाल पेंटिंग की.
बूथ के उद्बोधन में क्या बोले सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2000 साल बाद फिर से सनातन की पताका इस देश में फहरा रही है और इसका सबसे बड़ा प्रमाण उज्जैन से मेरे जैसे कार्यकर्ता का मुख्यमंत्री बनना है. सम्माननीय संत बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज को राज्यसभा सदस्य निर्वाचित किया गया है. महाराज जी को राज्यसभा का सदस्य बनने के पीछे पार्टी की सनातन संस्कृति की विचारधारा प्रमुख है.