CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव ने भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित 78वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस दौरान सीएम मोहन ने प्रदेश के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. उन्होंने प्रदेश में 17 हजार नए रोजगार देने का वादा किया है, जबकि प्रदेश में डिजिटल यूनिवर्सिटी भी खोले जाने की बात कही है, वहीं सीएम मोहन ने अगले पांच साल में मध्य प्रदेश का बजट दो गुना करने की बात कही है. सीएम मोहन ने इस दौरान उत्कृष्ट काम करने वाले अधिकारियों को सम्मानित भी किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो गुना होगा मध्य प्रदेश का बजट 


सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश का बजट अगले पांच साल में दो गुना होगा, हमारी सरकार इसी दिशा में काम कर रही है. हम राज्य में 10 हजारर करोड़ रुपए की लागत से 60 से भी ज्यादा नई इंडस्ट्रीज लगाने जा रहे हैं, जिससे प्रदेश में एक ही साल में 17 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा होंगे. जिसका सीधा लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा. इस कदम से प्रदेश का बजट बढ़ेगा और मध्य प्रदेश आगे बढ़ेगा. 


15 अगस्त पर सीएम मोहन के बड़े ऐलान 


  • प्रदेश के श्रमिकों को ई-स्कूटर खरीदने के लिए 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी. 

  • तकनीकी शिक्षा के लिए प्रदेश में डिजिटल विश्वविद्यालय भी खोले जाएंगे. 

  • 10 हजार करोड़ रुपए की लागत से 60 नए उद्योग प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर लगेंगे. 

  • देश के पहले पारंपरिक कला वाले गुरुकुल की स्थापना प्रदेश के खजुराहो में होगी. 

  • साल 2024-25 में 5 हजार करोड़ की लागत से 100 किलोमीटर लंबी सभी सड़कों का निर्माण होगा. 

  • पशु आहार योजना पर इस साल 250 करोड़ रुपए खर्च होंगे. 

  • पशुपालन और डेयरी विकास विभाग का नाम अब बदला जाएगा और इसका नाम पशुपालन, गो-पालन और डेयरी विभाग होगा. 


ये भी पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने जा रहे थे बच्चे, स्कूल पहुंचने से पहले पलटी मिनी बस


मध्य प्रदेश चार मिशन लागू होंगे 


सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में चार मिशन चालू करने का ऐलान भी किया. उन्होंने कहा 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार 1 नवम्बर मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर प्रदेश में चार मिशन लागू करेगी जिनमें युवा शक्ति मिशन, गरीब कल्याण मिशन, किसान कल्याण मिशन, नारी सशक्तिकरण मिशन की शुरुआत होगी. महिला, किसान एवं युवाओं का सशक्तिकरण मध्य प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु प्रदेश में कई योजनाएं संचालित हैं. 


15 अधिकारियों को वीरता पदक 


सीएम मोहन यादव ने इस दौरान राज्य के पुलिसकर्मियों को वीरता पदक से सम्मानित भी किया. मध्य प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक साथ 15 पुलिस अधिकारियों को वीरता पदक दिए गए हैं. चार पुलिस अधिकारियों को विशिष्ट सेवा पदक भी दिए गए हैं, जबकि 14 अधिकारियों को सराहनीय सेवा पदक सम्मानित किया गया है. 


ये भी पढ़ेंः MP में तिरंगे से रंगे घर, गली, चौबारे; केसरिया पगड़ी, मोदी कोटी में नजर आए सीएम मोहन यादव