CM Mohan Yadav Appealed Nath Community To Change Funeral Tradition: CM डॉ. मोहन यादव ने नाथ समुदाय के लोगों से अंतिम संस्कार की परंपरा में बदलाव करने की अपील की है. भोपाल में आयोजित विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्ध घुमक्कड़ समाज के कार्यक्रम में CM मोहन ने अपील करते हुए समुदाय के लोगों से कहा कि नई सोच अपनाने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने पारंपरिक परंपराओं में सुधार की जरूरत पर जोर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'परंपरा में बदलाव की जरूरत'
CM मोहन यादव भोपाल में विमुक्त दिवसके मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने कहा- 'नाथ समुदाय में मृत्यु के बाद दफनाने और समाधि बनाने की जो परंपरा है, उसमें सुधार की जरूरत है. इसके बदले दाह क्रिया से अंतिम संस्कार करने की जरूरत है. आप समाधि बना देते हो और बाद में लोग वहां चादर चढ़ाकर अपना फायदा उठा लेते हैं. यह हमारे पुरखों का सम्मान नहीं है, हमें इस परंपरा में सुधार की जरूरत है.'


समय के साथ सुधार करना होगा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- 'इस वर्ग और समाज के लोगों को अब अपने घरों में रहना चाहिए और जो व्यवसाय उपलब्ध है, वह करना चाहिए. समय के साथ सुधार करना होगा.'


दाह संस्कार अपनाने की अपील
CM मोहन ने इस दौरान नाथ समुदाय के लोगों से दाह संस्कार अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि नाथ समाज के लोग समाधि की जगह दाह संस्कार की परंपरा को अपनाएं. साथ ही अब समाज के लोगों को स्थायी रूप से घरों में रहकर अपने व्यवसायों में ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जिससे उनकी जीवनशैली में सुधार हो सके.


ये भी पढ़ें- MP में अब रात में नहीं छलका सकेंगे जाम! इन शहरों के पब-बार के लिए आदेश हुए जारी


CM मोहन ने की बड़ी घोषणाएं
इस मौके पर CM मोहन यादव ने नाथ समाज के लिए कई घोषणाएं भी की. 
- थानों में विमुक्त समाज के लोगों को अपराधी बताकर, जो सूची लगाई गई है, वो हटवाई जाएगी.
- प्रमाणपत्र जारी करके जनगणना की जाएगी. जाति प्रमाणपत्र के लिए मूल स्थान को प्राथमिकता देंगे.
- विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्ध घुमक्कड़ वर्ग में, जो जाति शामिल नहीं हैं, उनको भी इसके दायरे में लाया जाएगा.
- श्मशान की कमी को पूरा किया जाएगा. खास पिछड़ी जातियों के लिए विशेष योजना बनाई जाएगी.
-  इस समाज के युवक-युवतियों के लिए पुलिस, सेना, अग्निवीर में प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी.
- संभागीय स्तर पर केंद्र खोलने पर भी विचार किया जाएगा. मांगलिक भवन के लिए 20 लाख रुपए देंगे.


ये भी पढ़ें- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुंबई में की इस सिंगर से मुलाकात, क्या होगा अगला कदम?


इनपुट- भोपाल से अनिल नागर की रिपोर्ट, ZEE मीडिया


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!