CM मोहन पहली विदेश यात्रा में करेंगे इन देशों का दौरा, जानिए क्या कुछ रहेगा खास
CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव जल्द ही अपनी पहली विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं, मुख्यमंत्री इस दौरान मध्य प्रदेश में निवेश लाने के लिए उद्योगपतियों से बातचीत करेंगे.
मध्य प्रदेश में निवेश लाने के लिए सीएम मोहन यादव विदेश दौरे पर जाने वाले हैं. मुख्यमंत्री 24 से 30 नवंबर तक विदेश दौरे पर रहेंगे, इस दौरान वह अलग-अलग देशों का दौरा करेंगे. मध्य प्रदेश में अब तक ग्वालियर, सागर, उज्जैन, जबलपुर और रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन हो चुका है, जबकि सीएम मोहन कोयंबटूर, मुंबई, बेंगलुरू और कोलकाता में भी कार्यक्रम आयोजित करके के अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को मध्य प्रदेश में निवेश करने की बातचीत कर चुके हैं, जबकि अब वह विदेश दौरा करके भी मध्य प्रदेश में और भी निवेश लाने की तैयारी में हैं.
यूके-जर्मनी और लंदन का दौरा करेंगे सीएम मोहन
सीएम मोहन यादव 24 नवंबर से पहली विदेश यात्रा पर जा रहे हैं, जहां वह निवेश जुटाने के लिए यूके, जर्मनी और लंदन और म्यूनिख के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों और उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे. सीएम लंदन में फ्रेंड्स ऑफ मध्य प्रदेश प्रवासी भारतीयों द्वारा आयोजित रात्रि भोज कार्यक्रम में शामिल होंगे, जबकि 25 नवंबर को ब्रिटिश संसद का दौरा करेंगे, वहीं 26 नवंबर को उद्योगपतियों और भारत के उच्चयुक्त विक्रम के दोराईस्वामी से बात करेंगे, इसके बाद इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटी इन मध्य प्रदेश इंटरेक्टिव सेशन मैं 120 प्रतिभागियों से चर्चा करेंगे. जबकि 28 और 29 नवंबर को वह जर्मनी के प्रवास पर रहेंगे. वहां से मध्य प्रदेश के लिए वापसी करेंगे.
ये भी पढ़ेंः बर्फीली हवाओं ने MP को किया कंपकंपा, पचमढ़ी-मंडला समेत कई जिलों में गिरा पारा
निवेश लाने की तैयारी
सीएम मोहन यादव इन सभी जगहों पर प्रदेश में निवेश और औद्योगिक सहयोग को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. जबकि मध्य प्रदेश में ओद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों और उद्योगपतियों से चर्चा करके मध्य प्रदेश में निवेश लाने के लिए प्रयास करेंगे.
सीएम मोहन यादव 30 जनवरी को फ्रैंकफर्ट के लिए रवाना होंगे और वहां से सीधे नई दिल्ली के लिए आएंगे. यहां से वह मध्य प्रदेश आएंगे. बता दें कि अगली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव नर्मदापुरम जिले में आयोजित होने वाली है. उससे पहले सीएम का विदेश दौरा भी अहम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः MP में होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं, उससे पहले 9 से 19 दिसंबर तक चलेंगे अर्द्धवार्षिक एग्जाम
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!