Shivraj Cabinet Meeting: CM शिवराज कैबिनेट की अहम मीटिंग आज, किसानों का ब्याज माफ करने पर हो सकता है फैसला
CM Shivraj Cabinet Meeting: CM शिवराज की अध्यक्षता में आज सुबह 11.30 बजे कैबिनेट मीटिंग होगी. इस मीटिंग में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है. चुनावी साल होने के कारण इस मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा है.
प्रिया पांडे/भोपाल: आज सुबह 11.30 बजे मंत्रालय में शिवराज कैबिनेट की मीटिंग होगी. इस बैठक की अध्यक्षता CM शिवराज सिंह चौहान करेंगे. आज की मीटिंग में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि इस मीटिंग में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी. चुनावी साल होने के कारण प्रदेश सरकार हर वर्ग को साधने में जुटी हुई है. आज की मीटिंग में सरकार डिफॉल्टर किसानों के दो लाख रुपए तक के सहकारी समितियों के लोन की ब्याज माफ करने के प्रस्ताव को मंजूर कर सकती है. आइए जानते हैं कि आज कैबिनेट मीटिंग में किन प्रस्तावों पर होगी चर्चा.
आज इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
- रीवा हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकास/विस्तार के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण एवं राज्य शासन के बीच MOU निष्पादित करने के संबंध में चर्चा होगी. इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिल सकती है
- प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां (पैक्स) के डिफॉल्टर किसानों पर बकाया लोन के ब्याज को माफ करना का प्रस्ताव
- खंडवा जिले में खालवा तहसील को राजस्व अनुभाग घोषित करने पर होगी चर्चा
- छतरपुर जिले में नवीन गौरीहार अनुविभाग खोले जाने प्रस्ताव को मिलेगी हरी झंडी
- देवास में नवीन अनुविभाग टोंकखुर्द के गठन पर होगी चर्चा
- वेब GIS 2.0 परियोजना के अनुमोदन के संबंध में बैठक मे चर्चा
ये भी पढ़ें- MP News: नर्सिंग परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, CBI को सौंपी जांच
बता दें कि CM शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के सहकारी समितियों से 2 लाख रुपए तक का लोन नहीं चुकाने वाले डिफॉल्टर किसानों का ब्याज माफ करने का एलान किया था. इससे प्रदेश के करीब 11 लाख किसानों को राहत मिलेगी. ये सभी किसान डिफॉल्टर की श्रेणी से बाहर आ जाएंगे. प्रदेश सरकार ने लोन पर ब्याज माफ करने के लिए बजट में अलग-अलग करीब 2400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.