भोपालः मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने आज एक बड़ी नियुक्ती गई है. सीएम शिवराज के करीबी नेता को राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. प्रदेश सरकार ने इस नेता को राज्यमंत्री का दर्जा भी दिया है. सरकार की तरफ से इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिवकुमार चौबे को दिया गया राज्यमंत्री का दर्जा
दरअसल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता नेता शिवकुमार चौबे को राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग का अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है और उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है. बता दें कि शिवकुमार चौबे सीएम शिवराज बेहद करीबी माने जाते है. उनकी नियुक्ति पर सीएम शिवराज ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. सीएम ने लिखा कि ''शिवकुमार चौबे जी को मध्यप्रदेश निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. मुझे विश्वास है कि आप निर्धन वर्ग के कल्याण के लिए नई ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे और अनेक जनकल्याणकारी निर्णय लेकर गरीब नागरिकों का उत्थान करेंगे.''



शिव चौबे पहले भी रह चुके हैं अध्यक्ष 
बता दें कि होशंगाबाद जिले के रहने वाले शिवकुमार चौबे पहले भी बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं. इससे पहले वह मध्य प्रदेश गो संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष बनाए गए थे. उस वक्त भी उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया था. इस बार भी शिवकुमार चौबे को राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग का अध्यक्ष बनते ही राज्य मंत्री का दर्जा सरकार की तरफ से दे दिया गया. 



धीरे-धीरे हो रही नियुक्तियां 
बता दें कि  निगम मंडलों और बोर्ड की नियुक्तियां अब प्रदेश में धीरे-धीरे की जा रही है. कुछ दिन पहले बालाघाट से बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन को मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि अब शिवकुमार चौबे के रूप में यह बड़ी नियुक्ति की गई है. 


ये भी पढ़ेंः MP में बीजेपी चलाएगी समर्पण निधि अभियान, जुटाया जाएगा 100 करोड़ रुपए का चंदा, जानिए क्या है वजह? 


WATCH LIVE TV