पीएम मोदी के स्वागत के लिए आदिवासी रंग में रंगे सीएम शिवराज, पत्नी संग दिखा अलग अंदाज
15 नवंबर को आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन में आदिवासी गौरव की झलक दिखाई देगी. ऐसे में सीएम शिवराज खुद अभी से कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं.
भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 नवंबर को भोपाल आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की तैयारियों में खुद भी जुटे हुए हैं. सीएम हर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. दरअसल, पीएम मोदी आदिवासी जनजातीय गौरव सम्मेलन में शामिल होंगे. ऐसे में सीएम शिवराज भी अभी से पत्नी साधना संग आदिवासी रंग में रंगे नजर आ रहे हैं.
जनजातीय परिधान में शेयर की फोटो
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ जनजातीय परिधान में फोटो शेयर की है. जिसमें सीएम बिल्कुल आदिवासी रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. सीएम ने यह फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ''अपनी संस्कृति अपना स्वाभिमान'' दरअसल, 15 नवंबर को मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव सम्मेलन में प्रदेशभर में 2 लाख से भी ज्यादा आदिवासी भाई-बहनों को शामिल किया जाने का लक्ष्य रखा गया है. इस कार्यक्रम में आदिवासी समाज के कई कलाकार भी जुटेंगे.
कार्यक्रम में दिखेगी आदिवासी गौरव की झलक
गौरतलब है कि 15 नवंबर को आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन में आदिवासी गौरव की झलक दिखाई देगी. मंच से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को जनजातीय संस्कृति के आधार पर तैयार किया जा रहा है. सीएम शिवराज ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए कहा कहा कि जनजातीय सप्ताह 15 से 22 नवंबर तक पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा. भोपाल में आयोजित होने वाला कार्यक्रम आदिवासियों की जिंदगी बदलने का कार्यक्रम है.
भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित किया जा रहा जनजातीय गौरव सम्मेलन कई मायनों में खास है, इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के आदिवासी समाज की कला, संस्कृति से सीएम पीएम मोदी को रूबरू कराया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान कई रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएगी. पीएम मोदी का स्वागत भी आदिवासी अंदाज में ही किया जाएगा. इस आयोजन में प्रदेशभर से तकरीबन 2 लाख आदिवासियों को लाने की तैयारी है. इस दौरान आदिवासियों के कई सांस्कृतिक आयोजन किए जा रहे हैं, जबकि मध्य प्रदेश सहित देशभर में इस दिन अवकाश भी घोषित किया गया है. इस आयोजन को जोर-शोर से मनाए जाने की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है. इसलिए सीएम शिवराज भी अभी से आदिवासी रंग में रंगे नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः रानी कमलापति के नाम पर होगा हबीबगंज स्टेशन का नाम, जानिए अंतिम गोंड शासक की कहानी
WATCH LIVE TV