Madhya Pradesh News: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. इसके लिए सरकार भी अब पूरी तरह से तैयार है. कैबिनेट से लेकर मंत्रियों के फैसलों में इसकी झलक देखने को मिल रही है. पिछले साल प्रदेश में हुए निकाय चुनाव (nagariya nikay) में प्रदर्शन के बाद अब सरकार ने शहरों के विकास के लिए फंड जारी किए हैं, जिसमें निकायों के तमाम विकास के साथ ही शहीदों-महापुरुषों की प्रतिमाएं (martyrs heroes statue) लगाई जाएंगी. इसके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj) ने विशेष निधि से 431 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या-क्या काम होगा इन पैसों से
- विशेष निधि से नगरों का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा
- इसी प्रोजेक्ट में स्थापित शहीदों-महापुरुषों की प्रतिमाएं
- 356 नगरीय निकायों में अधोसंरचना से जुड़े विकास कार्य होंगे
- सीमेंट कांक्रीट सड़क, डामरीकृत, सड़क डिवाइडर निर्माण, पार्कों का निर्माण, मंगल भवन, सामुदायिक भवन, शमशान घाट निर्माण होंगे
- स्मारकों के निर्माण के साथ शहीदों और महापुरुषों की प्रतिमाऐं भी स्थापित की जाएंगी


ये भी पढ़ें: अब छत्तीसगढ़ में हुई हिंदू राष्ट्र की एंट्री,इस कांग्रेस विधायक ने कही संकल्प की बात


भोपाल में ये मूर्तियां लगाई जाएंगी
टंट्या मामा,  शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू, अमर बलिदानी हेमू कलाणी, स्व. कैलाश सारंग, पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कैलाश जोशी की प्रतिमा स्थापित होंगी. इसके साथ ही भारत माता मंदिर स्मारक भी बनाया जाएगा.


और कहां लगेंगी प्रतिमाएं
सागर में अमर बलिदानी महाराणा प्रताप की प्रतिमा
नगर पालिका सौंसर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति स्थापित होगी
नगर परिषद माखन नगर में राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी की मूर्ति स्थापित होगी


Road Accident: MP में देर रात हुए दो बड़े सड़क हादसे, 35 लोग घायल, 3 की मौत


फंड जारी होने के साथ ही समस्त निकायों को निर्देश दिये गए हैं कि जल्द काम शुरू करें. यानी कुल मिलाकर चुनावी साल में इन पैसों से काम कराकर सरकार शहरीय आबादी के साथ ही देश प्रदेश से जुड़े शहीदों-महापुरुषों की मुर्तियां लगाकर एक बड़े वोट बैंक को अपने खाते में शामिल करने की जुगत में है.


Hindu Rashtra: कांग्रेस के भीतर से उठी हिंदू राष्ट्र की मांग, खुले मंच से विधायक ने कही ये बड़ी बात