CM Shivraj Masterstroke: भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनाव (2023 Assembly Election) से पहले नियुक्तियों का दौर जारी है. एक महीने में तीसरी बार निगम मंडलों के चार अध्यक्षों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा (Cabinet Minister Status) दिया गया है. इससे पहले सरकार (Shivraj Government) ने 8 और फिर 4 निगम मंडल अध्यक्षों को कैबिनेट मंत्री और चार उपाध्यक्षों को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया था. अब इस लिस्ट में 4 नेता और शामिल हो गए हैं. यानी एक महीने में कुल 16 नेताओं को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसे दिया गया कैबिनेट मंत्री का दर्जा
- प्रताप करोसिया, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष
- दिनेश अंगारिया, भारिया जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष
- सीताराम बाथम, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष
- निशांत खरे, युवा आयोग के अध्यक्ष 


ये भी पढ़ें: BJP विधायक को मिली हत्या की धमकी, आरोपी बोला- मैं तेरे टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा


चुनाव में मिल सकता है फायदा
हाल ही में नियुक्त हुए बोर्ड, आयोग और प्राधिकरण के अध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देनें संबंधी आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए हैं. माना जा रहा है विधानसभा चुनाव 2023 से पहले नेताओं को दिए जा रहे ये दर्जे बीजेपी और सरकार के लिए सकारात्मक परिणाम ला सकते हैं. इसी कारण शिवराज सरकार दर्जा प्राप्त मंत्रियों की संख्या बढ़ा रही है. इससे संगठन में किसी तरह की कलह की आशंका भी कम हो जाती है.


Vastu Tips: अपनाएं वास्तु के ये 4 सबसे सरल उपाय, सुख-समृद्धि के साथ बढ़ेगा धन


इससे पहले 12 नेताओं को मिला था दर्जा
अध्यक्ष, राज्य विमुक्त घुमक्कड एवं अर्द्धघुमक्कड जाति अभिकरण, बाबूलाल बंजारा
अध्यक्ष, महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान, भरतदास बैरागी
अध्यक्ष, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, हेमंत तिवारी
अध्यक्ष, शहरी एवं ग्रामीण असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल (संबल), सुल्तान सिंह शेखावत
प्रवासी आयोग के अध्यक्ष, भागचंद्र उईके
हज कमेटी के अध्यक्ष, रफत वारसी
अध्यक्ष भोपाल विकास प्राधिकरण, कृष्णमोहन सोनी
मध्य प्रदेश योग आयोग अध्यक्ष, वेदप्रकाश शर्मा
अध्यक्ष, श्रम कल्याण मंडल, भगवानदास गोंडाने
अध्यक्ष, माटी कला बोर्ड, रामदयाल प्रजापति
अध्यक्ष, राज्य स्तरीय कोल विकास प्राधिकरण, रामलाल रोतेले
अध्यक्ष बांस विकास प्राधिकरण, घनश्याम पुरोनिया


Saap Ka Video: बांस के डंडे सा खड़ा हो गया King Cobra, फिर हुआ ऐसा कि आंखें मींजने लगे लोग