बाबा महाकाल की शरण में सीएम शिवराज, विशेष आयोजन का दिया निमंत्रण
सीएम शिवराज आज उज्जैन पहुंचे और पत्नी के संग बाबा महाकाल की विशेष पूजा अर्चना की, इसके बाद मुख्यमंत्री बाबा की सवारी में भी शामिल हुए, जबकि मुख्यमंत्री ने आज लोगों को घर-घर जाकर विशेष आयोजन का निमंत्रण भी दिया. बता दें कि 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ``महाकाल लोक`` का लोकार्पण करने आ रहे हैं.
राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल की विशेष पूजा अर्चना की, इस दौरान उन्होंने उज्जैन के लोगों को एक विशेष आयोजन का निमंत्रण भी दिया. सीएम बाबा महाकाल की शाही सवारी में भी सम्मलित हुए. बता दें कि उज्जैन में पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. ऐसे में सीएम शिवराज का आज का दौरा विशेष माना जा रहा है.
सीएम ने लोगों को दिया निमंत्रण
बाबा महाकाल की पूजा अर्चना के बाद सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दौरे के लिए उज्जैन के लोगों को निमंत्रण दिया. सीएम शिवराज ने कहा कि मैं बाबा महाकाल की सवारी में शामिल होकर उज्जैन की जनता को ''महाकाल लोक'' के लोकार्पण में शामिल होने के लिए नगर वासियों को निमंत्रण दूंगा. 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल लोक का लोकार्पण करने उज्जैन रहे हैं. यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है, इसलिए इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी लोग तैयारियों में जुटे हैं''
सब इस कार्यक्रम का हिस्सा बने
मुख्यमंत्री ने कहा कि विजयादशमी पर्व पर पूरे देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं, विजयादशमी पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का खास पर्व है, अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व है. श्री रामचंद्र जी के चरणों में प्रणाम, रावण को तो हम जलाएंगे ही लेकिन हमारे अंदर की बुराइयों को जलाने का भी आज का दिन खास है, हम संकल्प लें कि कोई भी ऐसा काम हमसे ना हो जो समाज के हित में ना हो देश के हित में ना हो और कोई गलत हो. बाबा महाकाल के चरणों में आज प्रणाम किया है और उन्हीं की रचना है ''महाकाल लोक'' का प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को लोकार्पण करेंगे, बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि सब सुखी हो निरोगी हो सबका कल्याण हो और कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न हो. देश विश्व गुरु बने और आज मैं 11 अक्टूबर के तमाम कार्यक्रमों की समीक्षा भी करूंगा बाबा महाकाल की सवारी में शामिल होकर दशहरा मैदान पूजन के लिए पहुंच लूंगा और जन-जन को निमंत्रण दूंगा, मैं बाबा महाकाल की नगरी से तीनो लोक से न्यारी नगरी को ही नहीं पूरे देश को प्रदेश को वह जन-जन को निमंत्रण देता हूं कि हर कोई इस कार्यक्रम का हिस्सा बने.''
11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन महाकाल लोक का लोकार्पण करने आ रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार उज्जैन का दौरा कर रहे हैं, आज से सीएम शिवराज ने इस आयोजन की शुरुआत कर दी है, वह बाबा महाकाल के दर्शन पूजन करने के बाद शाही सवारी में भी शामिल हुए. बता दें कि बीजेपी पीएम मोदी के दौरे को सफल बनाने में जुटी हुई है. सीएम शिवराज के अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी उज्जैन का दौरा कर चुके हैं, जबकि बीजेपी का स्थानीय संगठन भी लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है.