The kerala Story: MP में टैक्स फ्री हुई `द केरल स्टोरी`, CM शिवराज ने बताई वजह
The kerala Story: इन दिनों सुर्खियों में छाई फिल्म `द केरल स्टोरी` को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है. CM शिवराज सिंह चौहान ने खुद इसकी जानकारी दी है. इस फिल्म में केरल की 32000 महिलाओं के धर्मांतरण कराने की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म के आंकड़ों को लेकर बवाल मचा हुआ है और इसे बैन करने की मांग भी की जा रही है. ऐसे में CM शिवराज ने इस मूवी को टैक्स फ्री करने की वजह भी बताई है.
The kerala Story tax free: केरल में जबरदस्ती महिलओं के धर्म परिवर्तन पर आधारित मूवी 'द केरल स्टोरी' को लकेर देशभर में बवाल मचा हुआ है. फिल्म में बताए गए आंकड़ों को लेकर भारी विरोध किया जा रहा है. इस बीच CM शिवराज सिंह ने मूवी को प्रदेश में टैक्स फ्री करने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म आतंकवाद की भयावह सच्चाई को उजागर करती है.
CM शिवराज ने ट्वीट कर दी जानकारी
CM शिवराज ने कहा- 'द केरल स्टोरी- लव जिहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद के षड़यंत्र को उजागर करती है. उसके घिनौने चेहरे को सामने लाती है. क्षणिक भावुकता में जो बेटियां लव जिहाद के जाल में उलझ जाती हैं, उनकी कैसे बर्बादी होती है- यह फिल्म वह सब बताती है. यह आतंकवाद के डिजाइन को भी उजागर करती है. यह फिल्म जागरूक भी करती है. मध्य प्रदेश में पहले से ही धर्मांतरण के खिलाफ कानून है लेकिन यह फिल्म भी जागरूक करती है. सबको यह फिल्म देखना चाहिए. पालकों, बालकों, बच्चों और बेटियों को यह फिल्म देखना चाहिए, इसलिए इस मूवी को टैक्स फ्री किया जा रहा है.'
सिनेमाघरों में रिलीज हो गई द केरल स्टोरी
केरल में महिलाओं के धर्मांतरण पर आधारित यह मूवी 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस मूवी में केरल की 32000 महिलाओं का जबरदस्ती धर्मांतरण कराकर उन्हें इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) में शामिल कराने की कहानी बताई गई है. इस मूवी को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है, जबकि विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस किया है.
फिल्म को बैन करने की हुई मांग
मूवी का ट्रेलर 26 अप्रैल को रिलीज किया गया था. ट्रेलर सामने आने के बाद से ही इसे बैन करने की मांग उठे लगी थी.केस सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा था. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया था.
PM मोदी ने की थी चर्चा
शुक्रवार को कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के लिए बिल्लौरी पहुंचे PM मोदी ने फिल्म को लेकर चर्चा की और कहा- यह फिल्म आतंकी साजिश पर आधारित है. बीते कुछ सालों में आतंकवाद का एक और स्वरूप, भयनाक स्वरूप पैदा हो गया है. कुछ लोग फिल्म पर रोक लगाने किी कोशिश कर रहे हैं, जब मैं कांग्रेस को ऐसा करते देखता हूं तो मुझे आश्चर्य होता है.