हवा में लहराया CM का हेलीकॉप्टर! शिवराज बोले- पायलेट को पटाकर आया हूं; फिर इस बात पर मांगी माफी
Madhya Pradesh News: खराब मौसम के कारण आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा. उनका हेलीकॉप्टर हवा में लहराने (Helicopter Waved In Air) लगा था. हालांकि, वो इसके बाद भी किसी तरह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे और वहां लोगों से माफी मागते हुए अपनी समस्या बताई.
Madhya Pradesh News: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के नवीन भवन के लोकार्पण (Sanskrit Bhavan Inauguration) में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने यहां पहुंचने में देरी के लिए माफी मांगते हुए अपनी समस्या बताई. उन्होंने बताया कि यहां पहुंचने के लिए उन्होंने काफी जद्दोजहत की है. खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर का उड़ान भरना मुश्किल (Helicopter Waved In Air) हो रहा था. लेकिन उन्होंने पायलट को पटा लिया और किसी तरह यहां पहुंच गए.
मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
'मैं क्षमा चाहता हूं देर से आ पाया. मौसम आज बेईमान हो गया. मैं अलीराजपुर, मनावर से इंदौर पहुंचा तो पायलेट बोले- मौसम बहुत खराब है. ऐसे में उड़ना लगभग असंभव लग रहा है. मैंने उन्हें थोड़ा सा पटाया और उनसे कहा कि संस्कृत संस्थान के भवन का लोकार्पण है. दो बार कार्यक्रम टल चुका है. इसलिए कुछ भी दाएं-बाएं करके आज तो निकाल दो. आखिर पायलेट मान गए.'
ये भी पढ़ें: भांग से फीके न पड़ें होली के रंग!जाने सेवन का सही तरीका, 4 गलतियां पड़ सकती हैं भारी
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि जैसे ही वो उड़ान भरे विमान केवल चल नहीं रहा था. झूले जैसा कभी नीचे, कभी ऊपर जा रहा था. बिजली कड़क रही थी नीचे तेज हवाएं चल रहीं थीं. जैसे - तैसे हम भोपाल एयरपोर्ट पर उतरे. यहां भी तेज हवा चल रही थी कि रास्ते में पेड़ गिर गए थे. रास्ता बदलकर स्टेट हैंगर जाना पड़ा. बाद में नगर निगम ने पेड़ हटाया तब मैं यहां पहुंच पाया. लेकिन देरी तो देरी है. मुझे क्षमा कीजिए.'
संस्कृत संस्थान भवन के लोकार्पण में हुए शामिल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के नव-निर्मित संस्कृत भवन के लोकार्पण में शामिल हुए थे. यहीं उन्होंने भोपाल आने के समय हुए वाकिए के बारे में बताया. बता दें 10.65 करोड़ से बने इस संस्कृत भवन में संस्कृत बोर्ड और महर्षि पतंजलि का कार्यालय होगा.
ये भी पढ़ें: बुरी नजर के साए में Bhopal Metro! बचाने के लिए लगाए Nazarbattu; जानें पूरा मामला
इंदौर, अलीराजपुर मनावर के दौरे पर थे सीएम
सीएम शिवराज सिंह चौहान सोमवार को अलीराजपुर, मनावर के दौरे पर थे. यहां से भोपाल लौटने के लिए वो इंदौर पहुंचे. यहां से उन्हें भोपाल के लिए उड़ान भरना था. लेकिन, खराब मौसम के कारण उन्हें समस्या का सामना करना पड़ा.