प्रमोद शर्मा/भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रदेश की जनता को कई सौगात देंगे. इनमें मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत 14,475 श्रमिकों के खाते में 321 करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि देना और 29 विद्युत उपकेंद्रों का भूमि पूजन और लोकार्पण शामिल है. सीएम शिवराज खरगोन जिले के झिरन्या में आयोजित एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ये सौगात देंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक क्लिक से श्रमिकों के खातों में जाएंगे 321 करोड़
बता दें कि मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के 14,475 श्रमिकों के खातों में आज 321 करोड़ 35 लाख रुपए की अनुग्रह राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से भेजेंगे. इनमें से 13,769 मामलों में श्रमिकों के खाते में संबल योजना के तहत 307 करोड़ 23 लाख रुपए और निर्माण श्रमिकों के 706 मामलों में 14 करोड़ 12 लाख रुपए की राशि भेजी जाएगी. 


गौरतलब है कि संबल योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को मृत्यु होने पर 2 लाख, दुर्घटना मृत्यु पर 4 लाख, आंशिक स्थाई अपंगता पर एक लाख और स्थाई अपंगता पर 2 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाती है. इससे पहले बीती 4 मई 2021 को भी सीएम शिवराज ने जन कल्याण संबल योजना के तहत 16,844 श्रमिक परिवारों को 379 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी थी. 


देंगे बिजली की सौगात
खरगोन के कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान 16 विद्युत उपकेंद्रों का लोकार्पण और 13 उप केंद्रों का भूमि पूजन भी करेंगे. इन उपकेंद्रों की कुल लागत 321 करोड़ 80 लाख रुपए है. इन उप-केंद्रों के शुरू होने पर 15 जिलों के 2 लाख 92 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को अधिक गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी. जिन केंद्रों का लोकार्पण किया जाएगा, उनमें एक उप-केंद्र 220 केवी, 6 उप-केंद्र 132 केवी और 9 उप-केंद्र 35 केवी वोल्टेज के हैं. 


बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान खरगोन के झिरन्या, आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा, भोपाल की पत्रकार कालोनी और महाबड़िया, निवाड़ी, सिवनी के घंसौर, राजगढ़ के माचलपुर, शहडोल के कनाड़ी खुर्द, डिंडौरी के करौंदी, सीधी के मवई, रीवा के कांटी, अशोकनगर के रातीखेड़ा, शिवपुरी के छर्ज, देवास के पटाड़ी, मंदसौर के कचारिया और नीमच के भड़भड़िया में बने नए उप केंद्रों का लोकार्पण करेंगे. 


वहीं मण्डला के भावल, नरसिंहपुर के बहोरीपार, छिंदवाड़ा के हिरदागढ़, छतरपुर के इमलिया, खंडवा के गुलई, खरगोन के सिरवेल और मोहनपुरा, शाजापुर के मकोड़ी, अलीराजपुर के करजवानी, उज्जैन के असावता और सगवाली, रतलाम के अमलेटा और धार जिले के पड़ियाल में विद्युत उपकेंद्र का भूमि-पूजन किया जाएगा.