गोहद नपा अध्यक्ष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर बवाल, पार्षदों के हंगामे के बाद एक्शन में आई पुलिस
Bhind News: भिंड जिले के गोहद में एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. इस पर नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों ने धरना देकर मामला दर्ज कराया.
Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश के गोहद में एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना भारी पड़ गया. पार्षदों द्वारा विरोध जताने और थाने में ज्ञापन सौंपने के बाद व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. नगर परिषद अध्यक्ष और पार्षदों ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं, आरोपी ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उसका किसी को अपमानित करने का इरादा नहीं था, उसने शहर में जलभराव की समस्या को लेकर यह टिप्पणी की थी.
यह भी पढ़ें: भोपाल की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट, किरायेदारों और डिलीवरी ब्वॉय को लेकर उठाया बड़ा कदम
जानें पूरा मामला
दरअसल मामला भिंड जिले के गोहद का है, जहां वार्ड क्रमांक 16 निवासी बुजुर्ग कृष्ण गोपाल सिंह तोमर ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर गोहद नगर पालिका अध्यक्ष मंजू माहौर और पार्षदों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. इस फेसबुक पोस्ट को लेकर गोहद नगर पालिका अध्यक्ष समेत कई पार्षद मामला दर्ज कराने के लिए गोहद थाने में धरने पर बैठ गए थे. जिसके बाद गोहद पुलिस ने कृष्ण गोपाल तोमर के खिलाफ आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी बुजुर्ग को हिरासत में ले लिया है. नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि ये नारी शक्ति का अपमान है, आज मेरे खिलाफ कुछ लिखा है, कल किसी और के खिलाफ लिख देंगे, कार्रवाई कराई गई.
यह भी पढ़ें: CM मोहन आज जारी करेंगे लाडली बहना योजना की किस्त, खुशी से खिल उठेंगे 1.29 करोड़ बहनों के चेहरे!
शख्स ने अपने बचाव में कही ये बात
वार्ड नंबर 16 की पार्षद राजा बेटी ने कहा कि इस सोशल मीडिया मैसेज पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं आरोपी कृष्ण गोपाल तोमर ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उनका इरादा किसी को अपमानित करने का नहीं था, मामला कुछ महीने पहले का है जब शहर में जलभराव की समस्या थी तो उसके समाधान के लिए अध्यक्षता को मौके पर बुलाया गया था तो उन्होंने कहा था कि वह परिषद के दबाव में काम नहीं कर पा रही हैं, जिसके चलते उन्होंने यह टिप्पणी की थी, लेकिन जैसे ही उन्हें इसका अहसास हुआ तो उन्होंने उस मैसेज को सोशल मीडिया से हटा दिया था, लेकिन अब उनके विरोधी साजिश कर रहे हैं और उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाने की कोशिश कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!