Video: पंडितजी को आया भयंकर गुस्सा, जब दूल्हा-दुल्हन ले रहे थे फेरे, कर बैठे ऐसी हरकत
Advertisement
trendingNow12575814

Video: पंडितजी को आया भयंकर गुस्सा, जब दूल्हा-दुल्हन ले रहे थे फेरे, कर बैठे ऐसी हरकत

Wedding Viral Video: शादी में कभी-कभी पड़ितजी भी भड़क सकते हैं और कुछ शादियों में तो उनका आक्रमक रूप भी देखने को मिल सकता है. जी हां, कुछ ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है, जिसमें एक पंडित जी तब भड़क गए जब दूल्हा और दुल्हन मंडप में फेरे ले रहे थे.

 

Video: पंडितजी को आया भयंकर गुस्सा, जब दूल्हा-दुल्हन ले रहे थे फेरे, कर बैठे ऐसी हरकत

Funny Wedding Video: शादी में कभी-कभी पड़ितजी भी भड़क सकते हैं और कुछ शादियों में तो उनका आक्रमक रूप भी देखने को मिल सकता है. जी हां, कुछ ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है, जिसमें एक पंडित जी तब भड़क गए जब दूल्हा और दुल्हन मंडप में फेरे ले रहे थे. इंटरनेट पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और कई लोग इस वीडियो में गुस्साए पंडितजी को सही भी ठहरा रहे हैं.

मंडप में गुस्सा हो गए पंडित जी

दरअसल, शादी के वक्त जब दूल्हा और दुल्हन अग्नि को साक्षी मानकर फेरे ले रहे थे तो कुछ लड़कों को शरारत सूझी और अपने हाथों में लिए हुए फूल को जोर-जोर से मारने लगे, यह देखकर पड़ितजी आग-बबूला हो उठे और फिर बेकाबू हो गए. उन्होंने न आव देखा, न ताव.. और अपने हाथ में लिए हुए फूल को तुरंत ही उन लड़कों की तरफ मार दिया. यह देखकर वहां मौजूद सभी लोग भौचक्के रह गए. सोशल मीडिया पर वीडियो कुछ ही सेकेंड में वायरल हो गई. इस वीडियो को घर के कलेश नाम के अकाउंट द्वारा एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया और इस वीडियो को देखने के बाद कई सारे लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी.

 

 

वीडियो पर पंडितजी ने कुछ ऐसे दिए रिएक्शन

पंडित जी जब गुस्साए तो लोगों ने भी कहा कि शादी में ऐसी हरकतें बिल्कुल नहीं होनी चाहिए. शादी की परंपराओं को अच्छी तरीके से निभाना चाहिए. फिलहाल, कुछ लोगों ने पंडितजी का मजाक भी बनाया. एक यूजर ने लिखा, "लगता है पंडित जी पागल हो गए हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "पंडितजी को इतना गुस्सा शोभा नहीं देता. प्रेम से भी बोला जा सकता है." एक तीसरे यूजर ने लिखा, "पंडित जी तो विराट कोहली वाले मोड में आ गए थे." एक चौथे यूजर ने लिखा, "पहले से ही पैसे कम मिले हैं और ऊपर से फूल फेंककर मार रहे हो."

Trending news