प्रीतेश शारदा/नीमच: चुनाव में कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान यदि होता रहा है तो वह है पार्टी से बगावत. इस बगावत का बड़ा खामियाजा कांग्रेस ने पिछली बार विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर भुगता है. लेकिन अब 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारी की शुरुआत ही कांग्रेस ने बगावत रोकने के अनोखे प्लान को अमल में लाकर दर्शाई है. चुनाव में संभावित बगावत को थामने का तरीका भी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने निकाला है. प्रदेश में इसकी शुरुआत नीमच जिले से की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल कांग्रेस उन सीटों पर खास फोकस कर रही है. जहां लगातार 3 बार विधानसभा चुनाव में उसे हार मिली थी. ऐसी सीटों की संख्या लगभग 80 है. इन सीटों पर हर के कारण और निवारण का जिम्मा पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह को सौंपा है.


दिग्विजय सिंह ने अपने दौरे की शुरुआत नीमच जिले के विधानसभा क्षेत्र क्र. 230 जावद से की है. यहां उन्होंने ब्लॉक, मंडल, सेक्टर और बीएलए कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस सीट पर लगभग तीन चुनाव में कांग्रेस को अपने ही नाराज नेता की बगावत का खामियाजा भुगतना पड़ा है. लगातार तीन चुनाव जीतकर ओमप्रकाश सकलेचा यहां से विधायक हैं और मप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.



Mann Ki Baat 100th episode:साढ़े आठ साल में 'मन की बात' में क्या रहे मुख्य मुद्दे? जानिए


मंच से खाई कसम
बैठक में दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं की मंशा भापकर यहां से विधानसभा की दावेदारी जता रहे सत्यनारायण पाटीदार और राजकुमार अहीर को मंच पर बुलाया और दो टूक कहा कि वे सबके सामने कसम खाकर एलान करें कि टिकिट किसी को भी मिले. वे निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेंगे. इतना कहते ही कार्यकर्ताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से इस पहल का स्वागत किया इसके बाद मंच पर मौजूद दिग्विजयसिंह, वरिष्ठ नेता रामेश्वर निखरा, जिला प्रभारी नूरी खान की मौजूदगी में सत्यनारायण पाटीदार और राजकुमार ने मंच पर आकर अपने अपने इष्टदेव और परिजनों की कसमें खाई और बाकायदा एलान किया कि कांग्रेस किसी को भी उम्मीदवार बनाए, वे निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि उम्मीदवार को जिताने में जी-जान लगा देंगे.


 दावेदारों के ऐलान के बाद कार्यकर्ताओं में जबदस्त उत्साह भी देखने को मिला. अब दिग्विजय सिंह का यह प्रयोग कितना कारगर साबित होता है इसका अंदाजा तो अगले विधानसभा चुनाव के परिणामों से ही पता चलेगा.