Sajjan Singh Verma controversial Statement Regarding Dhirendra Shastri and Pradeep Mishra: कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. साल के अंत में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव होने है. इसको लेकर सियासत पूरी तरह गरमा गई है. बता दें कि देवास जिले के सोनकच्छ विधानसभा के ग्राम जिरवाय में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने संतों को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और सीहोर वाले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को धर्म की दुकान खोलने वाला बताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि चुनावी माहौल में एक तरफ कांग्रेस और कमलनाथ सॉफ्ट हिंदुत्व के सहारे मैदान में उतरे हैं. वहीं कांग्रेस नेता सज्जन सिंह द्वारा बड़े फैन फॉलोवर वाले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ दिया गया, आपत्तिजनक बयान कहीं न कहीं कमलनाथ के प्लान पर भारी पड़ सकते हैं.


दरअसल पूर्व मंत्री संज्जन सिंह वर्मा द्वारा संतो को लेकर दिया गया विवादित बयान कोई नया नहीं है. इसके पहले भी हाल ही में अभी महाकाल की भस्म आरती को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि 'महाकाल मंदिर में जो लोग जो लोग महाकाल मंदिर में फला ढिमका चोला पहनकर भस्म आरती करते हैं. पाखंडी लोगों से यही उम्मीद की जा सकती है. पिछले चुनाव में भगवान राम को बेच दिया और अब भगवान शंकर को बेचेंगे.' जिसका संतो ने विरोध भी किया था. 


आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और सीहोर के कथावाचक के लाखों की संख्या में फैन फालोइंग है. इनके दर्शन और कथा श्रवण करने के लिए भक्त देश के कोने-कोने से आते हैं. इतना ही नहीं इनके भक्त किसी सेलिब्रिटी की तरह इन्हें सोशल मीडिया पर देखते हैं. दोनों कथावाचक अक्सर कई मुद्दों पर एक दूसरे का समर्थन भी करते हैं. वहीं कांग्रेस नेता द्वारा दिया गया इस तरह का आपत्तिजनक बयान कहीं न कहीं कांग्रेस के राजनीतिक समीकरण को बिगाड़ सकता है. 


ये भी पढ़ेंः MP News: नए संसद में भगवान राम की एंट्री! BJP विधायक ने PM मोदी को लिखा पत्र