Vijaypur Bye-Election: मध्य प्रदेश में विजयपुर उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक का आज तीसरा दिन था. पहले दिन बुधनी, दूसरे दिन बीना, और आज तीसरे दिन विजयपुर उपचुनाव की तैयारियों पर बूथ स्तर पर फोकस किया गया. पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने विधायक बनने के लिए मेहनत की थी, अब वही कार्यकर्ता विधायक को हराने के लिए मेहनत करेंगे और हमारे नए प्रत्याशी को जिताएंगे. मध्य प्रदेश में लोकतंत्र का कत्ल हुआ है, पार्टी ताकत से लड़ेगी और जीतेगी. सामूहिकता के भाव को ध्यान में रखते हुए हम फिर आगे बढ़ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमित शाह का इंदौर दौरा,गृहमंत्री ने पितृ पर्वत पर हनुमानजी के दर्शन कर किया पौधारोपण


पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने अमरवाड़ा में हुई कांग्रेस की हार के बाद कहा कि अमित शाह आने वाले थे, उन्हें क्या मुंह दिखाते. उन्हें मुंह दिखाने के लिए सत्ता, धनबल और बाहुबल का प्रयोग किया गया. 13 में से दो सीटें ही जीती हैं - एक झूठ से और एक लूट से. यह लूट और झूठ की सरकार है.


'कभी काउंटिंग के बीच लंच नहीं देखा'
कुणाल चौधरी ने कहा कि इतिहास में मैंने कभी काउंटिंग के बीच लंच नहीं देखा है. मैं खुद दो चुनाव लड़ चुका हूं. कुणाल चौधरी ने यह भी कहा कि 50 मिनट के लिए वेबसाइट बंद कर देना और लंच पर चले जाना ये लोकतंत्र की हत्या है. सत्ता, धनबल और बाहुबल की वजह से अधिकारियों की मिलीभगत से यह सीट भाजपा ने जीती है. 13 चुनाव हुए, उनमें से एक सीट पर 1100 वोट से और दूसरी सीट लूट करके स्पष्ट है कि जनता ने नकार दिया है. यह लूट और झूठ की सरकार है.


'बिकाऊ लाल को पद और टिकाऊ लाल को दरी'
राम निवास के मंत्री बनने के बाद पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि अपनों पर सितम और गैरों पर रहम वाला हाल है. भाजपा ने बिकाऊ लाल को पद और टिकाऊ लाल को दरी पकड़ा दी. कुणाल चौधरी ने कहा कि मुझे भाजपा के नेताओं पर तरस आता है, जो लंबे वक्त से विधायक हैं और मंत्री नहीं बन पाए. जो बिकाऊ लाल हैं, उन्हें मंत्री पद बांट दिया और गोपाल भार्गव, अजय विश्नोई जैसे नेताओं को घर बिठा दिया. न जाने क्या डील हुई है कि जिनकी जरूरत नहीं, उन्हें मंत्री पद दे दिया. मैं चाहता हूं कि भाजपा सीटों पर आरक्षण करें. बिकाऊ लालों को सत्ता और टिकाऊ लालों को दरी बिछाने के लिए भाजपा ने रखा है.


रिपोर्ट: राहुल राठौर (भोपाल)