शैलेंद्र सिंह भदौरिया/ग्वालियर। कांग्रेस के एक युवा विधायक ने मंच से बीजेपी के प्रति अपना प्रेम दिखाया, एक सामाजिक कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक ने शिवराज सरकार के कद्दावर मंत्री की जमकर तारीफ की, जिसके लिए मंत्री ने भी विधायक का आभार जताया. लेकिन कांग्रेस विधायक की इस तारीफ की चर्चा सियासी गलियारों में चल रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रवीण पाठक ने नरोत्तम मिश्रा की तारीफ 
दरअसल, ग्वालियर में महाराज बाड़े पर भगवान परशुराम के चल समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक भी शामिल हुए थे. इस दौरान प्रवीण पाठक ने मंच से नरोत्तम मिश्रा की जमकर तारीफ की और उन्हें ब्राह्मण समाज का गृहमंत्री, डीजीपी और मुख्यमंत्री तक बता दिया. 


कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने कहा कि ''सरकारें आती हैं, सरकारें जाती हैं, मंत्री पद रहते हैं, विभाग बदले जाते हैं, लेकिन पिछले 3-4 दशक से नरोत्तम मिश्रा हमारे ब्राह्मण समाज के गृहमंत्री है नरोत्तम दादा को मैं प्रणाम करता हूं, अपने समाज का मंत्रालय बदलने वाला नहीं है, अपने गृहमंत्री भी यही है, डीजीपी भी यही है और अपने मुख्यमंत्री भी यही है.'' वहीं कांग्रेस विधायक के प्रति नरोत्तम मिश्रा ने भी आभार जताया. 


नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वह इस आयोजन के लिए समाज के सभी लोगों को धन्यवाद देते हैं, नरोत्तम ने मंच से कहा सबका सहयोग मुझे हमेशा मिलता रहता है, आपके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले है. आप कभी भी हमारे यहां आ सकते हैं, वह हमेशा साथ खड़े रहेंगे. 


कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक की नरोत्तम मिश्रा की तारीफ वाले बयान की चर्चा प्रदेश के सियासी गलियारों में शुरू हो गई है. हालांकि यह एक सामाजिक कार्यक्रम था. जिसमें सभी दलों के लोग जुड़े थे. इस दौरान शिवराज सरकार के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौजूद थे. 


ये भी पढ़ेंः हम लोग आएंगे-जाएंगे लेकिन समाज यहीं रहेगा, सीएम शिवराज ने कही बड़ी बात


WATCH LIVE TV