हम लोग आएंगे-जाएंगे लेकिन समाज यहीं रहेगा, सीएम शिवराज ने कही बड़ी बात
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1193739

हम लोग आएंगे-जाएंगे लेकिन समाज यहीं रहेगा, सीएम शिवराज ने कही बड़ी बात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम लोग तो आएंगे जाएंगे लेकिन समाज तो अपना यही रहेगा ना, इसलिए जहां-जहां यह घटना हुई है केवल प्रशासन ही नहीं जनप्रतिनिधि भी उनमें सद्भाव पैदा करने की बैठक करें. उनमें दोनों पक्षों को समझाएं. किसी भी तरह से विवाद की स्थिति नहीं बननी चाहिए. 

हम लोग आएंगे-जाएंगे लेकिन समाज यहीं रहेगा, सीएम शिवराज ने कही बड़ी बात

भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में ऐसी कई खबरे सामने आई हैं, जिससे समाज में तनाव की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में अब सरकार भी इन मामलों को लेकर अलर्ट हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में जिस तरह के मामले सामने आए हैं यह यह समाज को तोड़ने के प्रयास भी हो सकते हैं. ऐसे में सीएम ने  पार्टी के विधायक और सांसदों को बड़ा निर्देश दिया है. 

विधायक सांसद से सीएम की अपील
सीएम शिवराज ने बैठक करते हुए कहा कि ''हाल फिलहाल में कुछ गांव में जो विवाद की स्थिति पैदा हो रही है घोड़े पर बैठने देना, नहीं बैठने देना यह समाज को तोड़ने के प्रयास भी हो सकते हैं, पीछे से लोग इसको बल दे रहे हैं तो हमको दोनों समाजों को जोड़कर रखना है. मैं सभी सांसद और विधायक साथियों से भी कह रहा हूं, हमको इसे बहुत चिंता से देखना चाहिए. हमारे अपने लोग हैं और हमारा अपना समाज है. इसमें छोटी सी बात को लेकर कोई एक पक्ष को भड़का देता है तो कोई दूसरे पक्ष को भड़का देता है, इससे बात की बात हो जाती है और विवाद बढ़ जाता है, वैसे समाज में खाई पैदा ना हो इसके लिए हम कार्रवाई करे जिन्होंने पथराव किया उन पर कार्रवाई बिल्कुल सही है.''

समाज में एक एकता पैदा हो  
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''हम लोग तो आएंगे जाएंगे लेकिन समाज तो अपना यही रहेगा ना, इसलिए जहां-जहां यह घटना हुई है केवल प्रशासन ही नहीं जनप्रतिनिधि भी उनमें सद्भाव पैदा करने की बैठक करें. उनमें दोनों पक्षों को समझाएं. अब दलित गैर दलित क्यों हो, दलित भी अपने हैं. गैर दलित के साथ भी अन्याय नहीं होना चाहिए लेकिन खाईया भी नहीं बनना चाहिए. एक सामंजस्य कैसे पैदा हो इस पर काम करना चाहिए, हम दोनों चीजों का ध्यान दें, अन्याय ना हो, यह हमारी ड्यूटी है. लेकिन वैसी परिस्थिति भी ना बने जिससे समाज में खाईया पैदा न हो.''

 मैं विधायक साथियों से भी कहूंगा सांसद से भी आग्रह करूंगा कि आप बैठक समाज के साथ, बैठक में समझाकर लोगों को लगाओ कि यार इसमें कोई फायदा नहीं है, जमाना कितना अलग दौर में पहुंच गया है, नहीं तो इस तरह की खाई अपने समाज को तोड़ेगी और अपनी चिंता भी बनी रहेगी. मेरा केवल इतना कहना है कि एक सोशल अभियान चलना चाहिए और गांव गांव मे जहा ऐसी चीजें होती हैं, बैठकें हो जाना चाहिए ताकि इस तरह का माहौल न बने. बातचीत से मसले सुलझाए जाए. 

असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई हो 
सीएम शिवराज ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व हैं, जो भ्रम फैला कर समाज को बांटते हैं, इन्हें पहचाने और इनसे सतर्क रहे, इनके बहकावे में न आए और न किसी को आने दे. मेरा केवल इतना कहना है कि एक सोशल अभियान चलना चाहिए और गांव गांव मे जहा ऐसी चीजें होती हैं, बैठकें हो जाना चाहिए ताकि इस तरह का माहौल न बने, उकसाने वाली भी चीजें नहीं होनी चाहिए. प्रशासन, जनप्रतिनिधि आपसी सद्भव बनाने दोनों पक्षों के साथ बैठकें करें, समझाएं. अगर थोड़ी सी बातचीत हो जाएगी, समझ जाएंगे लोग तो घटनाएं बंद हो जाएगी. 

ये भी पढ़ेंः बीजेपी के निशाने पर राहुल गांधी, नरोत्तम मिश्रा बोले-न राम के हैं न राष्ट्र के

WATCH LIVE TV

Trending news