Viral Jokes in Hindi: हम सभी के लिए हंसी बहुत जरुरी चीज है. विशेषज्ञों की मानें तो हमेशा हंसते रहने से हम मानसिक बीमारियों से ग्रसित होने से बच जाते हैं. लेकिन आज कल की भागदौड़ वाली जिंदगी में हम खुद को इतना व्यस्त कर लिए हैं कि अक्सर मानसिक तनाव जैसी समस्याएं से परेशान रहते हैं. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कोरोना वायरस के कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


1. रिश्तेदार - और बेटा पढ़ाई कैसी चल रही है...?
पप्पू - बस अंकल, 
लॉकडाउन में चलते-चलते बहुत दूर चली गई मुझ से.


2. पड़ोसन ने पूछा - क्या बहन काढ़ा, विटामिन C, 
जिंक, स्टीम लगातार लेने के बाद तुम्हारी इम्युनिटी कितनी बढ़ी...?


3. जवाब मिला- बहन, इम्युनिटी तो बहुत बढ़ी है.
पहले हमारी इनसे लड़ाई में 5-10 मिनट में सांस फूल जाती.
अब तो हम घंटे भर आराम से लड़ लेत हैं.


4. पति कोरोना वायरस का टीका लगवाकर आया!.
पत्नी- टीका लगवा आए?
पति- हां!
पत्नी- काफी दर्द हो रहा होगा फिर तो!
पति- कोई खास दर्द नहीं है.
पत्नी- वाह जी वाह!
दूसरी महिला सुई भी भोंक दे तो दर्द नहीं होता
और मेरी बात भी आपको चुभ जाती है.


5. भाभी जी- डिटॉल साबुन है
दुकानदार- हां
भाभी जी- तो हाथ धोकर एक किलो आटा दे दो....


6. बेटा-पिता जी मैं पास हो गया
पिता- वाह! आगे क्या करना है...
बेटा- अब मैं डॉक्टर बनूंगा और कोरोना की दवा बनाऊंगा
पिता- तू जिस कोरोना की वजह से पास हुआ है उसी को दगा करेगा



7. पत्नी- सुनो जी, आज से तुम रोजाना शराब पिया करो!
पति- क्यों?
पत्नी- क्योंकि, आप नशे में ज्यादा काम करते हो!
पति- मैं कुछ समझा नहीं...?
पत्नी - अरे कल तुम शराब पीकर आए तो नशे में सारे गंदे पड़े बर्तन धो डाले,
और तो और आपने मेरे पांव भी दबाए..


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)