मुरैना में सनसनीखेज वारदात! रिटायर्ड फौजी ने पत्नी और खुद को मारी गोली, बच्चों ने भागकर बचाई जान
MP News: मुरैना में एक रिटायर्ड फौजी ने अपनी पत्नी को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Morena News: मध्य प्रदेश के मुरैना से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां एक रिटायर्ड फौजी ने पहले अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से पत्नी को गोली मारी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पत्नी को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.वहीं दोनों बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल गोली मारकर हत्या की वजह अज्ञात है.
यह भी पढ़ें: MP-Chhattisgarh News LIVE: मोहन कैबिनेट की अहम बैठक आज, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में छाया घना कोहरा
रिटायर्ड फौजी का खौफनाक कदम
दरअसल, मुरैना के सिविल लाइन इलाके के विक्रम नगर में रिटायर्ड फौजी ने पहले अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से पत्नी को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पत्नी को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक फौजी 5 साल पहले सेना से रिटायर हुआ था. गोली मारने की वजह अज्ञात है. फिलहाल मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विक्रम नगर की है.
यह भी पढ़ें: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने कल संबंध तोड़ने की कही थी बात, आज दी सफाई
कार की टक्कर से बसपा नेता की मौत
उधर, कार की टक्कर से एक बसपा नेता की मौत हो गई. यह घटना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोरसा बायपास पर हुई. बसपा नेता डॉ रामबरन सखवार अंबाह के गुरुद्वारा मोहल्ला से मिश्रा नगर की ओर जा रहे थे. जब वह अपनी बाइक से सड़क पार कर रहे थे, तभी पोरसा चौराहे की ओर से आ रही अनियंत्रित कार ने बाइक सवार बसपा नेता को टक्कर मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!