दमोह: देश भर में सेल्फी के चक्कर में अब तक कई लोग जान गवां चुके हैं लेकिन उसके बाद भी लोग इस खतरनाक कदम उठाने से बाज नही आ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला दमोह से सामने आया है. जहां उत्तरप्रदेश का युवक चलती ट्रेन में सेल्फी लेते हुए हादसे का शिकार हो गया और गंभीर हालत में ज़िंदगी की जंग लड़ रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थ नगर से उज्जैन महाकाल के दर्शन करने दोस्तों के साथ जा रहे 30 साल के विजय दुबे को सेल्फी का बड़ा शौक था. विजय सफर के दौरान लगातार सेल्फी ले रहा था. तभी ये हादसा हो गया.


अचानक बिगड़ा बैंलेस
जब ट्रेन दमोह जिले के घटेरा रेलवे पुल पर आई तो चलती ट्रेन में गेट पर खड़े होकर सेल्फी लेने लगा और पैर फिसला तो विजय ट्रेन के नीचे आ गया. इस हादसे की खबर उसके दोस्तों ने दमोह आरपीएफ को दी तो रेल्वे पुलिस ने घायल अवस्था में उसे रेस्क्यू किया. घायल को दमोह के जिला अस्पताल लाया गया. जहां उसकी हालत नाजुक होने की वजह से उसे जबलपुर रेफर किया गया है.


यात्रा के दौरान इन चीचों का रखें ख्याल
- यात्रा के दौरान अनजान व्यक्ति से दोस्ती न करें.
- कोई कुछ खाने दें तो न लें.
- लाइसेंस धारी वेंडर से ही खाद्य वस्तुएं खरीदें.
- रेलवे ट्रेक पर न लें सेल्फी.
- चलती ट्रेन के दरवाजों पर खड़े न हो
- हाथ बाहर निकालकर सेल्फी न लें.