dewas murder case: देवास जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां सिगरेट पीने से रोकने पर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया. घटना के बाद हड़कंप मच गया. वही मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि प्रशासन ने आरोपियों का ढाबा गिरा दिया है. लेकिन मृतक के परिजन आरोपियों का घर गिराने की मांग कर रहे हैं, इस दौरान ग्रामीणों ने चक्काजाम भी कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेट्रोल पंप पर सिगरेट पी रहा था आरोपी 
हत्या का यह मामला देवास के बीएनपी थाना क्षेत्र के तहत भोपाल रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप का बताया जा रहा है. जहां पेट्रोल पंप पर सिगरेट पीने से रोकना एक युवक को इतना भारी पड़ गया कि उसकी हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप कुछ लोग पेट्रोल डलवाने पहुंचे थे, तभी एक युवक ने सिगरेट जला ली. जब पेट्रोल पंप पर मौजूद जोजन सिंह और राहुल ने सिगरेट पीने से रोका तो आरोपी फैजान, फारुख, जफर, इरशाद और समीर भड़क गए और विवाद शुरू हो गया. जहां आरोपियों ने जोजन सिंह पर चाकू से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक राहुल सिंह गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. 


आरोपियों का ढाबा तोड़ा गया 
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई शुरू की गई. घटना के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों का ढाबा था, जिसे प्रशासन ने तोड़ दिया है. हालांकि घटना के बाद अगले दिन ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर चक्का जाम कर दिया, उनकी मांग थी कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो, ग्रामीणों की मांग थी कि आरोपियों के घर और दुकानों पर कार्रवाई की जाए. 


वहीं मामले में पुलिस और प्रशासन का कहना है की आरोपियों को खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. जबकि इस मामले में सख्ती से जांच भी जा रही है. पुलिस को पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी मिली है, जिसमें पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है, बताया जा रहा है कि सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में ट्रिपल मर्डर: दमोह में दलित परिवार के 3 लोगों की हत्या, छेड़छाड़ के बाद हुआ था विवाद