MP Flood: आफत की बरसात! देवास में नर्मदा नदी खतरे के निशान से 6 फीट ऊपर
देवास में लगातार हो रही बारिश से नर्मदा नदी खतरे के निशाने के ऊपर बह रही है. भारी बारिश के चलते जलस्तर बढ़ने से तवा डैम को खोल दिया गया है. तवा डैम के गेट खोले जाने से खातेगांव क्षेत्र में जलस्तर बढ़ रहा है.
देवासः पिछले दो दिनों से लगतार हो रही बारिश ने आफत मचाई हुई है. भारी बारिश के चलते देवास जिले में नर्मदा नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. जलस्तर के बढ़ने से तवा डैम खोल दिया गया है. तवा डैम खुलने से नेमावरर सहित आसपास के इलाकों में प्रशासन ने अलर्ट किया है.
खतरे के निशान से 6 फीट ऊपर नर्मदा
नेमावर में एक बार फिर नर्मदा नदी खतरे के ऊपर बह रही है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में हुई भारी बारिश के चलते नर्मदा नदी में 15 फिट से ज्यादा पानी बढ़ गया है. फिलहान नर्मदा नदी खतरे के निशान से 6 फीट ऊपर बह रही है. तवा डैम के गेट खोले जाने और खातेगांव क्षेत्र में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते नेमावर में नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है.
प्रशासन मौजूद
सोमवार रात करीब 8:30 बजे यह खतरे के निशान 885 फिट को पार कर लिया. देखते ही देखते नर्मदा नदी खतरे के निशान से 6 फीट ऊपर यानी 891 पर पहुंच गई. जलस्तर बढ़ने से खतरे को देखते हुए प्रशासन की पूरी टीम हर स्थिति पर नजर जमाए हुए है.
प्रशासन ने पूरी की तैयारियां
प्रशासन ने बढ़ते जलस्तर को देखते हुए अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. सिद्धनाथ मंदिर क्षेत्र की दुकानों को खाली करवाया गया है. अधिकारी जलभराव वाले गांवों में निगरानी रखे हुए हैं. नर्मदा किनारे के गांवों में मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.आपको बता दे की पिछले एक माह में यह तीसरी बार है जब नर्मदा ने खतरे के निशान के ऊपर है.
रतलाम में घरों में पानी भरने से छत पर चढ़े लोग
रतलाम जिले के जावरा में नाला उफान पर आने के बाद हाथी खाना इलाके के कई परिवार घरों की छत पर चढ़ गये. चारों तरफ पानी भर जाने के कारण सभी फंस गए. सूचना के बाद मौके पर एसडीआरएफ की टीम सभी को घर से बाहर निकालने का काम कर रही है. सभी को एसडीआरएफ की टीम ने मोटर बोट और रस्सियों की मदद से घरो के बाहर निकलना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः Chambal River: मंदसौर में 5 इंच से ज्यादा बारिश, गांधीसागर बांध के खोले गए 18 गेट