कभी नहीं कम होगा धन-सम्मान, वास्तु के हिसाब से घर में करें ये आसान उपाय
अगर घर बनवाते वक्त आपने वास्तु के नियमों का पालन नहीं किया है, जिससे जीवन में समस्याएं आ रही हैं तो आपको अब घर में तोड़फोड़ करने की जरूरत नहीं है, बल्कि इन खास उपायों को अपनाने से धन की बरसात होगी और आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा.
नई दिल्लीः(vastu tips for home) मनुष्य जीवन में स्वस्थ्य रहने के लिए कई तरह के योग और तप करते हैं. जिसका उल्लेख आरोग्य शास्त्र में मिलता है, इन नियमों का पालन करने वाला मनुष्य शारीरिक रूप से स्वस्थ्य होता है. ठीक उसी प्रकार हम वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन अगर घर पर करते हैं, घर पर होने वाली दैनिक कार्यों को वास्तु शास्त्र के हिसाब से करते हैं, तो घर में कभी आर्थिक तंगी नहीं आएगी. और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होगी. इसके लिए आपको कुछ आसान उपाय घर पर करने होंगे. आइए जानते हैं कि ये कौन से उपाय हैं? जिसे करने से घर में धन धान्य की कमी नहीं होती है.
घर की तरक्की के लिए करें ये खास उपाय
घर के मुख्य द्वार पर सिंदूर से स्वास्तिक चिन्ह बनाने से घर में रोग व शोक में कमी आती है, और सौभाग्य व समृद्धि में वृद्धि होती है. वास्तु के अनुसार स्वास्तिक का चिन्ह 9 अंगुल चौड़ा और 9 अंगुल लंबा होना चाहिए. घर के सदस्यों की तरक्की के लिए मुख्य दरवाजे के दायीं तरफ समी और तुलसी का पौधा लगाना चाहिए. इससे सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है. अगर आपने कोई प्लाट खरीदा है, और मकान बनने का संयोग नहीं बन पा रहा है, तो पुष्य नक्षत्र योग में अनार का पौधा लगा देने से जल्द ही मकान बनने का योग बन जाता है.
घर के सुख शांति के लिए अपनाएं ये उपाय, नहीं होगा नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव
. सुबह घर का झाडू पोछा करने के पश्चात हल्दी को गंगा जल में घोल कर पान के पत्ते से पूरे घर में छिड़काव करें.
.घर में(मंदिर) पूजा घर हमेशा ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में होनी चाहिए.
.पूजा घर में देवी-देवता के प्रतिमाओं पर चढ़ाए गए फुल व भोग प्रतिदिन बदल देना चाहिए.
. मानसिक परेशानियों से निजात पाने के लिए घर के दीवारों पर सुंदर मनमोहक चित्र लगाएं. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है.
भूलकर भी न करें ये गलतियां
.अगर घर में रखी धार्मिक पुस्तकें गलत जगह बिस्तर के नीचे या खाने पीने वालीं वस्तुओं के पास रखी है, तो वास्तु दोष लगता है.
.घर के मंदिर में देवताओं के चित्र आमने-सामने नहीं रखना चाहिए.
.घर पर सफाई वाले झाडू को ऐसे स्थान पर नहीं रखें जहां बार-बार पैरों से लगे.
.उत्तर और पश्चिम दिशा में सिर करके कभी नहीं सोना चाहिए.
.घर के ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में कुड़ा करकट तथा भारी समान नहीं रखना चाहिए.
.घर पर टटे बर्तनों का इस्तेमाल बिलकुल न करें. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है.
ये भी पढेंः नवरात्रि में करते हैं ये भूल तो हो सकता है नुकसान, जानिए पूजा विधि एवं शुभ मुहूर्त
ऐसे करने से नहीं होगा वास्तु दोष का प्रभाव
अगर वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके मकान में कोई वास्तु दोष है, तो उसे दूर करने के लिए घर में कुछ तोड़फोड़ करने की जरूरत नहीं है. बल्कि इसके लिए आपको घर की छत पर एक बड़ा गोल शीशा (आईना) को इस हिसाब से लगाए कि संपूर्ण छाया उसमें दिखाई दे. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है.
अगर रसोई घर (किचन)अग्नि कोण यानी दक्षिण पूर्व दिशा में नहीं है, तो घर में वास्तु दोष लगता है, वास्तु दोष से बचने के लिए आपको रसोई घर में तोड़फोड़ करने की जरूरत नहीं है, बल्कि घर के अग्नि कोण में बल्ब लगा दें और सुबह शाम नियमित उस बल्ब को जलाएं ऐसा करने से वास्तु दोष का प्रभाव नष्ट हो जाता है.
ये भी पढेंः 2 अप्रैल से शुरू हो रहा हिंदू नववर्ष, इन देशों में पड़ेगी शनिदेव की काली छाया
Disclaimer: यहां दी गई समस्त जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.
WATCH LIVE TV