Dhar News in Hindi: मध्य प्रदेश के धार जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक बच्चा अपने ही पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंच गया. थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी भी उस वक्त हैरान रह गए जब 5 वर्षीय मासूम बच्चे ने बताया कि उसके पिता ने उसे मारा है. वे रोज उसे डांटते हुए कहते हैं कि नदी या सड़क के पास मत जाना, जिसकी शिकायत करने वह थाने आया है. बच्चे ने पुलिस से कहा, "मेरी रिपोर्ट लिख लो और मेरे पिता को थाने में बंद कर दो."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाकाल मंदिर के लिए CM का बड़ा ऐलान, अब सुरक्षा में परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर


बाबा महाकाल की भक्ति में रमे CM मोहन, सवारी में बजाए मंजीरे-डमरू


बता दें कि धार जिले की बाकानेर पुलिस चौकी में 5 वर्षीय मासूम हसनैन ने अपने पिता इकबाल खत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की. हसनैन का कहना था कि उसके पिता ने उसे नदी के पास और सड़क की ओर जाने से मना किया और डांटा, जिससे वह नाराज हो गया. पुलिस अधिकारी बच्चे की बात सुनकर हैरान रह गए और उसे आश्वासन देकर वापस भेज दिया कि कार्रवाई की जाएगी. दिलचस्प बात यह है कि जब बच्चा थाने पहुंचा, उसके पिता गांव से बाहर थे. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पिता को कई फोन कॉल्स आ रहे हैं.


जानिए पूरा मामला? 
दरअसल, यह मामला धार जिले की ग्राम बाकानेर पुलिस चौकी का है, जहां 5 वर्षीय मासूम हसनैन अपने पिता इकबाल खत्री के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने जा पहुंचा. मासूम हसनैन ने पुलिस चौकी पर पहुंच कर पुलिस अधिकारी को बताया कि उसके पिता ने उसे मारा है और आए दिन डांटते हैं. उसने मांग की कि उसके पिता को थाने में बंद किया जाए. पुलिस ने बच्चे की पूरी बात सुनी और उसे आश्वासन देकर वापस लौटाया कि हम तुम्हारे पिता के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. जिस वक्त बच्चा पुलिस थाने गया था, उस समय उसके पिता गांव से बाहर थे.


शिकायत वाला वीडियो तेजी से हुआ वायरल
बाकानेर पुलिस चौकी का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. रिपोर्ट लिखाने वाले बच्चे के पिता इकबाल खत्री परेशान हैं क्योंकि उन्हें जगह-जगह से फोन आ रहे हैं. दरअसल, बच्चा नदी में नहाने और सड़क पर घूमने की जिद करता था, जिस पर पिता ने उसे फटकार लगाई थी.


रिपोर्ट: प्रमोद शर्मा (धार)