कमल सोलंकी/धार:  जिले की मनावर पुलिस ने तीन मामलों की कार्रवाई में बड़ा खुलासा किया है. जिसमें मनावर पुलिस ने अवैध देशी पिस्टल जिंदा कारतूस सहित 3 आरोपियों को पकड़ा जिनके कब्जे से कुल 85 अवैध हथियार भी बरामद किये गए है. साथ ही लाखों रुपये का कैश बरामद हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल मनावर थाना प्रभारी नीरज बिरथरे को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर अवैध हथियार बेचने जा रहे हैं. जिस पर पुलिस ने मनावर के बड़वानी रोड पर पलाशी फाटा के पास घेराबंदी करते हुए आरोपी विनोद सिंह पिता मनोज सिंह पंजाबी जाति सिकलीगर निवासी वाकानेर को पकड़ा है. इस दौरान एक अन्य आरोपी पवित्र सिंह पिता लक्ष्मण सिंह जाति सिकलीगर मौके का फायदा उठा कर भाग गया. आरोपी विनोद सिंह के कब्जे से 35 देसी, 12 बोर कट्टा, 15 कारतूस, दो देशी पिस्टल, 20 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की तथा विभिन्न धाराओं में कानूनी कार्रवाई की है.


खुशखबरी: MP में इस दिन होगी धान की खरीदी, किसानों को मिलेगी नई सुविधा


दूसरी घटना
वहीं दूसरे घटनाक्रम में थाना प्रभारी मनोज बीरथरे की सूचना पर उप निरीक्षक अभिषेक जाटव द्वारा भुवादा फ़ाटा के पास वाकानेर में घेराबंदी कर आरोपी दीपक सिंह पिता कमल सिंह पटवा सिकलीगर को पकड़ा है. एक अन्य आरोपी राहुल पिता प्रधान सिंह सिकलीगर मौके का फायदा उठाकर भाग गया. पकड़ाये आरोपी दीपक सिंह के कब्जे से 39 देसी, 12 बोर, कट्टा मई 15 राउंड, 4 पिस्टल, 10 राउंड के साथ एक मोटरसाइकिल बरामद की है. इसमें पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. 


MP News: मध्य प्रदेश में कुलपति की नियुक्ति पर विवाद, कांग्रेस ने VD शर्मा से जोड़ा नाम


तीसरे मामले का खुलासा
वहीं तीसरे घटनाक्रम में गुजरात के कई थानों में विभिन्न अपराधों में वांछित लिस्टेड आरोपी जगत सिंह पिता गुलजार सिंह भाटिया सिकलीगर निवासी सिंघाना को मुखबिर की सूचना पर वाकानेर के खंडेलवाल पेट्रोल पंप मनावर से पकड़ा गया है. जिसके पास से अवैध 12 बोर देसी कट्टा जप्त कर मनावर में अपराध के तहत कायमी किया गया. वहीं आरोपी दीपक सिंह व विनोद से पूछताछ करने पर फरार साथी राहुल व पवित्र सिंह के साथ थाना क्षेत्र ग्राम करौली जोतपुर व देवगढ़ में हुई नकबजनियों की घटना करना स्वीकारा है. गिरफ्तार आरोपियों से दो मंगलसूत्र एक झुमकी, 2 टॉप्स, नगदी 10 हजार बरामद किए है.  पुलिस कुल 2 लाख रुपये की बरामदगी बताई है.