अमानवीयता: नाबालिग समेत युवक-युवती के गले में टायर डालकर नचाया, मारा-पीटा, तमाशा देखते रहे लोग
परिजनों को शक था कि नाबालिग बच्ची ने दोनों को भगाने में मदद की. यही वजह रही कि आरोपियों ने घर से भागे युवक युवती के साथ ही नाबालिग बच्ची को भी मारा-पीटा और तीनों को बंधक बनाकर रखा.
कमल सोलंकी/धारः आदिवासी बहुल धार जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक नाबालिग बच्ची और एक युवक-युवती को गले में टायर डालकर नचाया गया. इतना ही नहीं तीनों के साथ मारपीट भी की गई. हैरानी की बात ये है कि ये सब दिन के उजाले में हुआ और किसी ने भी पीड़ितों की मदद नहीं की. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई है और पुलिस ने 5 आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है मामला
खबर के अनुसार, घटना धार जिले के गंधवानी क्षेत्र के एक गांव कुंडी खांड़ापुर की है. दरअसल एक लड़का गांव की ही लड़की को भगा ले गया. हालांकि लड़की के परिजनों ने दोनों युवक-युवती को ढूंढ निकाला. परिजनों को शक था कि नाबालिग बच्ची ने दोनों को भगाने में मदद की. यही वजह रही कि आरोपियों ने घर से भागे युवक युवती के साथ ही नाबालिग बच्ची को भी मारा-पीटा और तीनों को बंधक बनाकर रखा. आरोपियों ने पीड़ितों के गले में टायर डालकर लोक गीतों पर नचाया भी.
पीड़िता नाबालिग बच्ची ने बीती रात थाने में इस घटना की रिपोर्ट लिखवाई है. जिसमें पीड़िता ने बताया कि बीती 12 सितंबर की रात करीब 8 बजे उसके पिता आए और बोले कि अन सिंह के घर तुम्हें बुला रहे हैं. जब पीड़िता अपने पिता के साथ अन सिंह के घर पहुंची तो वहां अन सिंह, सुनील पुत्र रमेश, रमेश पुत्र बट्टू, अन सिंह पुत्र बट्टू, सुबलिया पुत्र बट्टू और नजदीकी गांव रेहरड़ा निवासी बन सिंह मौजूद थे. उन्होंने गोविंदा नामक युवक को बंधक बनाया हुआ था.
पीड़ित नाबालिग ने बताया कि पांचों ने उनके परिवार की युवती को भगाने में मदद करने का आरोप लगाया. पीड़िता के अनुसार, पांचों आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज की और मारा-पीटा भी. पीड़िता ने बताया कि इसके बाद अनसिंह के घर पर उसे, युवक-युवती को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया. साथ ही उसके पिता को वहां से डरा-धमकाकर भगा दिया. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि अगले दिन यानी कि 13 सितंबर को उन तीनों को कमरे से बाहर निकाला गया और गले में टायर डालकर लोक गीतों पर नाचने को कहा गया.
पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उनके साथ मारपीट भी की और एक आरोपी ने बुरी नीयत से उसका हाथ भी पकड़ा. कई घंटे तक आरोपियों ने पीड़ितों को इसी तरह परेशान किया. इस दौरान किसी ने वीडियो बना ली, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दो की तलाश की जा रही है. धार के एएसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि पुलिस ने धारा 354 और पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.