बागेश्वर महाराज का बड़ा बयान, पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले-नारायणी सेना बनाए महिलाएं
Dheerendra Krishna Shastri: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने नशे पर लगाम लगाने के लिए महिलाओं को नारायणी सेना बनाने की सलाह दी है.
Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं. वह कुछ आदिवासी परिवारों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे हुए थे. जहां उन्होंने बिजावर क्षेत्र के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में आने वाले पटोरी गांव में लोगों से मुलाकात की है. इस दौरान आदिवासी परिवारों के बीच पहुंचकर उन्होंने कहा कि लालच में विधर्मियों की गतिविधियों का शिकार मत हो, हम सब सनातन धर्मी है. उन्होंने महिलाओं से नशे के खिलाफ आगे आने की बात करते हुए सभी को नशा रोकने में योगदान देने के लिए कहा.
महिलाओं को नारायणी सेना बनाने की कही बात
बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित शास्त्री ने महिलाओं से कहा वे एक नारायणी सेना तैयार करें और शराब खोरी करने वालों पर नजर रखें, उन्होंने कहा कि नशा से परिवार बिखर जाते हैं. परिवारों को संभालने में नारी शक्ति का बहुत बड़ा योगदान होता है, इसलिए नशे से परिवार को दूर रखने की जिम्मेदारी महिलाओं की है. क्योंकि हमें नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाना है, नशा परिवारों को खत्म करता है. पटोरी ऐसा गांव है जहां के लोग आपस में मिलकर रहते हैं, आजादी से लेकर अब तक यहां की कोई भी शिकायत थाने नहीं पहुंची. इसलिए आगे भी सबको मिलकर रहना है और नशे को खत्म करना है.'
ये भी पढ़ेंः PM मोदी इंदौर को देंगे बड़ी सौगात, इस नए अस्पताल का करेंगे वर्चुअली लोकार्पण
सभी हनुमान चालीसा का पाठ करें
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने देश के सभी मठ मठाधीशों से अनुरोध किया कि वह मंदिरो की जमीन पर विध्यालय और गौशाला बनाये ताकी शिक्षा के साथ गायो की सेवा हो सके, इस अभियान छात्र छात्रा वनबासी जागरुकता अभियान के तहत पटोरी के आसपास के एक दर्जन से अधिक ग्रामों के आदिवासियों से भेंट करते हुए बाबा बागेश्वर ने उन्हें सतर्क रहने की बात कही. इसके अलावा स्कूली बच्चों से उन्होंने कहा सभी हनुमान चालीसा का पाठ करें. पूरा गांव हर मंगलवार को मंदिर में इकट्ठा होकर बिना किसी छुआछूत, भेदभाव के वापस में बैठकर भगवत चर्चा करें. शांति से रहना है तो आपस में मिलकर मजबूती से रहना पड़ेगा.'
बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. वह हिंदुत्व के मुद्दे पर भी मुखर रहते हैं. हाल ही में उन्होंने लोगों से अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में नाम के साथ-साथ हिंदू लगाने के लिए कहा था. उनका यह बयान भी काफी चर्चा में रहा था, जबकि अब उन्होंने महिलाओं को नशे के खिलाफ नारायणी सेना बनाने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ के बाद MP में मिलेंगे शिवजी के साथ कुबेर, कभी नहीं लगता ताला, धनतेरस पर होती है विशेष पूजा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!