पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने फिर दिया बड़ा बयान, कहा-बुरा लगा है तो लगना चाहिए
Pandit Dhirendra Shastri: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया था, बागेश्वर धाम पहुंचकर उन्होंने इस मामले में सफाई देते हुए फिर बड़ी बात कह दी.
Bageshwar Dham: अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने फिर कुछ ऐसा कहा है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. बिहार के बोधगया में कथा सुनाते समय उन्होंने एक सवाल उठाया कि हमेशा ऐसा क्यों होता है 'हवस का पुजारी शब्द का इस्तेमाल किया जाता है, हवस का मौलवी शब्द का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जाता है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमेशा हिंदुओं को जानबूझकर बदनाम किया जाता है, जबकि मुस्लिम मौलवियों की कभी बेइज्जती नहीं की जाती है.' बोधगया से जब वह वापस बागेश्वर धाम पहुंचे तो उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी धर्म को टारगेट नहीं किया केवल बात रखी है.
बुरा लगा है तो बुरा लगना चाहिए
दरअसल, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मौलवी वाले बयान पर मौलाना शहाबुद्दीन ने विरोध जताया था. ऐसे में जब वह बागेश्वर धाम पहुंचे और उनके इस बयान पर सवाल किया तो उन्होंने कहा 'उन्होंने किसी भी धर्म को टारगेट नहीं किया है और न ही किसी मजहब के लिए बोला है. यह नालायक है इनको कोई ज्ञान नहीं है. हमने यह कहा था कि सभी पुजारी गलत नहीं होते लेकिन हवस का पुजारी कहकर सबको टारगेट क्यों किया जाता है. इसलिए हवस का मौलाना या हवस का पादरी भी हो सकता है. सब पंडित गलत नहीं होते सबको टारगेट नहीं करना चाहिए. हम केवल सनातनियों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं.'
कुछ पुजारी गलत हो सकते हैं, लेकिन सब पुजारी गलत नहीं होते हैं. हमने किसी को टारगेट नहीं किया है, लेकिन अगर किसी को बुरा लगा है तो बुरा लगना चाहिए. वहीं उन्होंने आतंकवादी संगठनों पर इजरायल की कार्रवाई को लेकर कहा कि यही तो गलत है हम जोड़ने वालों की बात करते हैं, तो वह तोड़ने की बात करते हैं.
ये भी पढ़ेंः नेपाल में फंसे MP के श्रद्धालुओं पर आया नया अपडेट, CM मोहन ने दिया था वापसी का आश्वासन
हवस का मौलवी क्यों नहीं?
दरअसल, बोधगया में एक कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ बड़ी साजिश हुई है. हमने हवस का पुजारी सुना है, लेकिन कभी हवस का मौलवी नहीं सुना .हवस का मौलवी क्यों नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ साजिश हुई और इस साजिश को तुमने स्वीकार भी कर लिया. मुसलमान कभी अपने मौलवियों को बदनाम नहीं करते हैं, लेकिन हिंदू ऐसा करते हैं. लोगों को ब्रेन वॉश किया जा रहा है.
बयान पर हंगामा
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर AIMJ मौलाना शहाबुद्दीन ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री हमेशा आपत्तिजनक बातें करते हैं, जो उनके नजरिए को दर्शाता है. हिंदू हों या मुसलमान उन्होंने सभी धर्म के प्रचारकों को कटघरे में खड़ा कर दिया है. उन्हें ऐसी बातें करनी चाहिए, जो लोगों के लिए सबक हो. धीरेंद्र शास्त्री ने भी अपने इसी बयान पर कहा कि उन्होंने किसी मजहब को टारगेट नहीं किया था.
ये भी पढ़ेंः ग्वालियर पहुंची टीम इंडिया, बांग्लादेश से मुकाबला कल, हिंदू महासभा का विरोध
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!