MP News: कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट सामने आने के बाद थोड़े बदले-बदले नजर आ रहे हैं. कभी EVM में वोटिंग को लेकर सवाल उठाने वाले दिग्गी के सुर अब बदले-बदले नजर आ रहे हैं. NDA और INDIA गठबंधन के हाल ही परिणाम आने के बाद अब उन्होंने एक बार फिर EVM को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि  हमारीEVM से कोई पर्सनल लड़ाई नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

EVM को लेकर दिग्विजय ने क्या कहा
राजगढ़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने कहा- 'मैं अब तक EVM के खिलाफ लड़ता आया हूं, आगे भी लड़ता रहूंगा. जब तक हिम्मत है मैं इसके खिलाफ हमेशा लड़ता रहूंगा.' उन्होंने कहा- 'अगर EVM के साथ छेड़छाड़ की जाती तो उत्तर प्रदेश में यह नतीजे सामने नहीं आते. हमारी EVM से कोई पर्सनल लड़ाई नहीं है. हमारा मतलब इतना है कि हमें सिर्फ हमारा वोट हमारे हाथ में दे दो, क्योंकि हमें सॉफ्टवेयर पर भरोसा नहीं है.'


ये भी पढ़ें- बड़ी लीड के साथ जीतते ही दिल्ली पहुंचे सिंधिया, नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद चर्चाएं शुरू


'BJP को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला'
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा- 'भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. BJP 400 पार का दम भरती थी, लेकिन 300 भी पार नहीं हो पाई. इतना जरूर है कि नरेंद्र मोदी PM नहीं रहेंगे. अयोध्या की सीट भी BJP हार गई. यह शुभ संकेत है. इन्होंने हिंदू-मुसलमान किया, इसलिए लोगों ने इन्हें पसंद नहीं किया.'


राजगढ़ लोकसभा सीट से हार गए दिग्गी
दिग्विजय सिंह ने इस लोकसभा चुनाव में 33 साल बाद इस सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे. लोकसभा चुनाव 2024 में BJP प्रत्याशी रोडमल नागर ने उन्हें  146089 वोट से हरा दिया. BJP प्रत्याशी रोडमल नागर को इस चुनाव में कुल 758743 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के खाते में 612654 वोट आए. बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले दिग्गी ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें राजगढ़ लोकसभा से मैदान में उतार दिया. टिकट मिलने के बाद दिग्विजय सिंह ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान जनता से एक भावुक अपील करते हुए कहा था कि ये चुनाव उनका आखिरी चुनाव है.


ये भी पढ़ें- MP की सभी आरक्षित सीटों पर कैसा रहा रिजल्ट?