MP में के इस जिले में दिख रहा जलसंकट, डेढ़ माह से बंद है नल जल योजना
Dindori Water Crisis: डिंडौरी जिले के बजाग में भीषण जल संकट की स्थिति दिख रही है, नल जल योजना बंद होने से यहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Dindori News: मध्य प्रदेश में गर्मी का दौर शुरू होने के बाद कई जगहों पर जल संकट की स्थिति भी दिख रही है. महाकौशल अंचल के डिंडौरी जिले में आने वाले बजाग में इन दिनों जल संकट की स्थिति दिख रही है. आलम यह है कि नल जल योजना बंद होने से ग्रामीणों को बावड़ी का पानी पीना पड़ रहा है, जो दूषित बताया जा रहा है. बता दें कि बजाग तहसील मुख्यालय में चार साल पहले नल जल योजना के लिए साढ़े तीन करोड़ रुपए की स्वीकृति ली गई थी. लेकिन पीएचई ठेकेदार काम अधूरा छोड़कर भाग गया. जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
बजाग में जल संकट
डिंडौरी जिले की बजाग तहसील मुख्यालय में भीषण जलसंकट के हालात बने हुए है. गर्मियों में पीने का पानी सूखने से जिले में जल संकट के हालात बन रहे हैं. यहां संचालित पुरानी नल जल योजना पिछले डेढ़ माह से बंद है, जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. बजाग के एक मोहल्ले में तो लोग बावड़ी का दूषित पानी पीकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं. अगर जल्द कोई इंतजाम नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में यह जलसंकट और गहरा सकता है.
ये भी पढ़ेंः MP के लड़के पर आया पेरू की लड़की का दिल, चर्चा में है दोनों की लव स्टोरी
4 साल बाद भी शुरू नहीं हुआ नल जल योजना
बजाग तहसील में पीएचई विभाग ने साल 2020 में बजाग तहसील मुख्यालय से लगे तीन ग्राम पंचायतों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 3.5 करोड़ रुपए की लागत से नल जल योजना का काम शुरू किया गया था. जो चार साल बाद भी पूरा नहीं हो सका है. नल जल योजना के नाम पर केवल बड़े गड्ढें, फिल्टर का ढांचा व संपवेल का निर्माण कराया गया. जो अब कबाड़ में तब्दील हो रहा है. बताया जा रहा है कि नल जल योजना के तहत पीएचई के अधिकारियों ने मनमानी की. जिसके चलते ठेकेदार काम छोड़कर भाग गया. जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
वहीं इस मामले में डिंडौरी जिले के कलेक्टर विकास मिश्र ने कहा है कि डिंडौरी जिले में स्वीकृत जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना में अनियमितता और देरी करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा. साथ ही गंभीर जल संकट से जूझ रहे गांवों में टैंकरों से पानी पहुंचाने का भी आश्वासन दिया है. बता दें कि डिंडौरी जिले में हर साल जलसंकट को लेकर इसी तरह की स्थिति बनती है.
डिंडौरी संदीप मिश्रा की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः MP के इन जिलों में बदला मौसम, भीषण गर्मी के बीच शुरू हुई झमाझम बारिश