Diwali 2022 Funny Majedar Jokes: दिवाली का पर्व चल रहा है. हम सभी चाहते हैं कि दिवाली का त्यौहार खुशियों के साथ बीतें. ऐसे में दिवाली के मौके पर हम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद हंसते हंसते बेहाल हो जाएंगे. इतना ही नहीं इन चुटकुलों को आप फैमली के साथ पढ़कर भी दिवाली का इंज्वाय कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिवाली स्पेशल जोक्स


संता- यार बंता ऐसा कुछ बता जिससे ये दिवाली मेरा घर सबसे ज्यादा जगमगा उठे.
बंता- तो सुन फिर
संता- हां बताओं
संता- इस दिवाली में घर लाइट से मत सजाना, उसकी जगह उन सभी को अपने घर बुला लेना जो तुमसे जलते हो.
कसम से घर जगमगा उठेगा.


पत्नी- आपने तो बोला था कि दिवाली के दिन शराब बिलकुल नहीं पिएंगे...
पति- हां हां हां हम तो सही कहे थे, लेकिन रॉकेट चलाने के लिए खाली बोतल तो चाहिए ना...


संता- एक बार बुरा न मानो होली है यह कहकर किसी ने मेरे ऊपर रंग फेंक दिया था...
बंता- फिर तुमने क्या किया?
संता- मैंने बुरा ना मानों दिवाली है कहकर बम फेंक दिया, तब से पुलिस मुझे ढूंढ रही है.


संता- मेरे पार रॉकेट हैं, पटाखे हैं, अनार हैं, चकरी हैं, बम हैं, तुम्हारे पास क्या है?
बंता- मेरे पास मा...चिस है, यदि आग लगा दूंगा तो एक भी नहीं बचेगा.


बेटा- मां दिवाली आ गई है. इस बार मैं पटाखे इस दुकान से लूंगा.
मां- नालायक ये पटाखों की दुकान नहीं लड़कियों का हॉस्टल है.
लड़का- पाप तो कह रहे थे कि यहां एक से एक धांसू रंगीले पटाखे हैं.


संता- लम्बी हाइट वाले लडकों के लिए दिवाली काफी थका देने वाली होती है.
बंता- आखिर क्यों
संता- क्योंकि उनके लिए दिवाली का मतलब है, घर के जाले साफ करना ही होता है..


दिवाली के मजेदार ज्ञान-  दिवाली की साफ-सफाई के दौरान कृपया आप अपने घर से गर्लफ्रेंड ब्वायफ्रेंड के दिए हुए और आपके द्वारा छुपाए हुए सभी लवलेटर, उपहार, सहित सभी उपहार घर से बाहर निकाल दें, वरना यदि गलती से भी साफ-सफाई के दौरान यदि घर वाली के हाथ लग गया तो इस अवस्था में सभी आतिशबाजी आपके सिर पर हो सकती है.. 



(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)