BPSC Student Protest: छात्र आंदोलन के आगे झुके बिना BPSC ने कराई पुनर्परीक्षा, अब क्या करेंगे अभ्यर्थी?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2587399

BPSC Student Protest: छात्र आंदोलन के आगे झुके बिना BPSC ने कराई पुनर्परीक्षा, अब क्या करेंगे अभ्यर्थी?

BPSC Student Protest: आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने अब कोर्ट जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हम लोग 7 तारीख को कोर्ट जाएंगे और वहां अपनी बात रखेंगे. इसके साथ ही उन्होंने आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है.

BPSC Protest

BPSC Student Protest: बीपीएससी (BPSC) अभ्यर्थियों के आंदोलन के बीच पटना के 22 केंद्रों पर 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा फिर से आयोजित की गई थी, जोकि शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है. बता दें कि BPSC अभ्यर्थी अब तक इस परीक्षा को पूरे प्रदेश में रद्द कराके फिर से कराने की मांग कर रहे थे, जबकि आयोग ने इस डिमांड को स्वीकार नहीं करके सिर्फ पटना के 22 केंद्रों पर ही पुनर्परीक्षा कराई है. अब पुनर्परीक्षा संपन्न होने के बाद सवाल ये उठ रहा है कि अभ्यर्थियों के आंदोलन क्या होगा. आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों की ओर से इस सवाल का जवाब भी सामने आ चुका है. आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि अब वो लोग हाई कोर्ट का सहारा लेंगे.

उन्होंने कहा कि हम लोग 7 तारीख को कोर्ट जाएंगे. आंदोलन भी जारी रहेगा और कोर्ट भी जाएंगे. वहीं आज आयोजित हुई पुनर्परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों ने कहा कि कुछ अभ्यर्थी परीक्षा देने आज गए हैं, लेकिन वो अभ्यर्थी परीक्षा देने के बाद हमारे साथ आ जाएंगे. अभ्यर्थियों का कहना है कि कई ऐसे भी अभ्यर्थी हैं, जो परीक्षा देने के दिल्ली से आने वाले थे, लेकिन ट्रेन लेट होने से उनका परीक्षा भी छूट गया. बता दें कि इस परीक्षा के लिए पटना सदर अनुमंडल में 15 परीक्षा केन्द्र, दानापुर अनुमंडल में 03 परीक्षा केन्द्र और पटना सिटी अनुमंडल में 04 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे.

ये भी पढ़ें- शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू, जानें किसे मिलेगी पहली प्राथमिकता

इस परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या लगभग 12 हजार बताई जा रही थी. इसमें करीब 8,200 उम्मीदवारों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था जो 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा के लिए डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड की संख्या से लगभग 1,200 अधिक है. हालांकि, इसमें से काफी अभ्यर्थियों का पेपर छूट गया. खराब मौसम और घने कोहरे के कारण कुछ अभ्यर्थी समय से परीक्षा केंद्रों पर नहीं पहुंच सके. तो वहीं कुछ अभ्यर्थियों ने आंदोलन में हिस्सा लेने के कारण परीक्षा नहीं दी.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news