Diwali Air pollution: MP में दो गुना बढ़ा प्रदूषण, हवा में घुला जहर, जानिए कहां कितना फैला प्रदूषण
सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली से ठीक पहले अपने आदेश में कहा था कि सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में ही नहीं बल्कि पूरे देश में पटाखों पर प्रतिबंध (Diwali Air pollution) रहेगा.
Diwali Air pollution: सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली से ठीक पहले अपने आदेश में कहा था कि सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में ही नहीं बल्कि पूरे देश में पटाखों पर प्रतिबंध (Diwali Air pollution) रहेगा. लेकिन लोग कहां मानने वाले थे, दिवाली की रात पटाखे इतने फोडे़ गए कि पूरे प्रदेश में प्रदूषण का स्तर दो गुना बढ़ गया. प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर सिंगरौली रहा.
बता दें कि दिवाली पर हुई आतिशबाजी के चलते प्रदेश का एयर क्वालिटी इंडेक्स काफी बढ़ गया. शाम 7 बजे से राजधानी भोपाल की हवा काफी खराब रही तो वहीं रात 2:00 बजे बेहद खराब स्तर पर एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंच गया. AQI के आंकडे़ं काफी चौंकाने वाले हैं. आईये जानते हैं प्रदूषण का हाल.
देखिए दिवाली पर AQI
- सिंगरौली प्रदेश का सबसे दूषित शहर AQI 377 पार लेकिन सुबह AQI 202 लेवल पर आया
- भोपाल की हवा बेहद खराब AQI पहुंचा 321
- भोपाल टीटी नगर AQI 329
- जबलपुर में 326, कटनी में 307, सिंगरौली 377, उज्जैन 320 दर्ज किया गया AQI
- इंदौर जबलपुर ग्वालियर उज्जैन रतलाम बैतूल देवास में प्रदूषण स्तर पर पूअर क्वालिटी.. इन सभी शहरों देर रात 200 से 377 तक दर्ज किया गया और क्वालिटी इंडेक्स.
सुबह कैसा रहा प्रदूषण का स्तर
आज सुबह 7:00 बजे भोपाल 301, जबलपुर 297, ग्वालियर 232, इंदौर 239, उज्जैन 231, सिंगरौली 202, कटनी 266 दर्ज किया गया AQI.
एयर क्वालिटी इंडेक्स का मापदंड क्या है?
201 से 300 तक AQI खराब श्रेणी में आता है.. जबकि 301 से 400 के बीच AQI स्तर पर बेहद खराब माना जाता है.. उसके बाद 401 से 450 गंभीर स्थिति मानी जाती है.
रिपोर्ट - अजय दुबे