आकाश द्विवेदी/भोपाल। मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की दिवाली इस बार खास होने वाली है, क्योंकि कर्मचारियों को जल्द ही सरकार की तरफ से दिवाली गिफ्ट मिलने वाला है. क्योंकि प्रदेश सरकार कर्मचारियों का डीए बढ़ाने की तैयारी में है, इतना ही नहीं सरकार कर्मचारियों को डीए के साथ एरियर देने की तैयारी में भी है, वित्त विभाग ने डीए और एरियर बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है, जल्द ही प्रदेश सरकार बढ़ा हुआ कर्मचारियों को भेजेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

4 प्रतिशत बढ़ेगा डीए 
प्रदेश सरकार कर्मचारियों के डीए में चार प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी में है, दीपावली पर 4% डीए की बढ़ोत्तरी होने पर डीए 34 से बढ़कर 38  प्रतिशत हो जाएगा, जिससे कर्मचारियों और अधिकारियों को 620 रु महीने से लेकर 8558 रु तक फायदा होगा, इसके अलावा एरियर भी मिलेगा, जिससे कर्मचारियों और अधिकारियों को डबल फायदा होगा. बढ़े हुए डीए के साथ सैलरी का भुगतान कर्मचारियों और अधिकारियों को अक्टूबर पेड टू नवंबर की सैलरी में भुगतान किया जाएगा. 


हालांकि इस बात की चर्चा भी तेज है कि डीए का भुगतान दिवाली के पहले ही कर दिया जाए. बताया जा रहा है कि वित्त विभाग की तरफ से 11 अक्टूबर के बाद यह निर्णय लिया जा सकता है. ऐसे में इस बार यह कहा जा सकता है कि प्रदेश के साढ़े सात लाख से ज्यादा कर्मचारियों की दिवाली धूम-धाम से मनेगी. 


सरकार पर बढ़ेगा 700 करोड़ का भार 
बता दें कि कर्मचारियों का 4 प्रतिशत डीए बढ़ाने से प्रदेश सरकार के खजाने पर 700 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. इसके अलावा एक जुलाी से 30 सितंबर तक एरियर देने से भी सरकार पर 312 करोड़ रुपए का भार आएगा. यानी हर महीने 104 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार सरकार के खजाने पर पड़ेगा. दरअसल, चार साल बाद डीए का एरियर बढ़ाया जा रहा है, क्योंकि कोरोना के बाद से ही सरकार ने डीए और एरियर नहीं बढ़ाया था. 


इसके अलावा बताया जा रहा है कि इस बार दो मौके एक साथ आ रहे हैं, 24 अक्टूबर को दिवाली है, जबकि 1 नवंबर को मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस है, ऐसे में कर्मचारियों को दोगुनी खुशी दी जा रही है. यानि डीए बढ़ने से इस बार मध्य प्रदेश के कर्मचारियों और अधिकारियों की दिवाली अच्छी होने वाली है.