Madhya Pradesh News In Hindi: इंदौर-उज्जैन और पीथमपुर मेट्रो रेल कॉरिडोर पर जल्द काम शुरू हो सकता है. इस परियोजना के लिए डीपीआर तैयार करने का काम दिल्ली मेट्रो को सौंपा गया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन इंदौर से उज्जैन और पीथमपुर तक दो मेट्रो रेल कॉरिडोर के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करेगा. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएमआरसी दो कॉरिडोर इंदौर-उज्जैन और इंदौर-पीथमपुर के लिए मेट्रो रेल की सुविधा के लिए तकनीकी सलाह देगी, जिनकी कुल अनुमानित दूरी 84 किलोमीटर होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


यह भी पढ़ें: MP के किसानों के लिए खुशखबरी, मोहन सरकार ने बढ़ाई मूंग खरीदी की तारीख


 


DPR तैयार करेगी DMRC
एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने हाल ही में एक पत्र जारी कर उज्जैन- इंदौर और पीथमपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम चरण की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार करने की जिम्मेदारी दिल्ली मेट्रो रेल को सौंपने की घोषणा की है. यह मेट्रो रूट श्री महाकालेश्वर मंदिर, नानाखेड़ा बस स्टैंड उज्जैन से लवकुश चौराहा इंदौर तक जाएगा. इस परियोजना का उद्देश्य क्षेत्रीय परिवहन को बेहतर बनाना और लोगों की यात्रा को सुविधाजनक बनाना है. डीपीआर तैयार होने के बाद परियोजना के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे.


यह भी पढ़ें: पर्यटकों से गुलजार है मिनी पचमढ़ी! 60 फीट ऊपर से गिरता झरना देता है दिल को सुकून


 


मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने जारी किया पत्र
मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एक पत्र जारी कर बताया कि उज्जैन, इंदौर, पीथमपुर लाइन के पहले चरण के रूप में डीएमआरसी श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन-नानाखेड़ा बस स्टैंड को लवकुश चौराहा, इंदौर से जोड़ने के लिए डीपीआर तैयार करेगी.  


जल्द शरू हो सकता है काम
बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि सिंहस्थ से पहले मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन शहरों के बीच मेट्रो रेल लाइन बिछाई जाएगी. उज्जैन में 12 वर्षों में एक बार आयोजित होने वाला विशाल हिंदू समागम सिंहस्थ 2028 में आयोजित किया जाएगा. डीपीआर प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसके लिए टेंडर जारी किए जाएंगे. टेंडर के बाद इंदौर-उज्जैन और इंदौर-पीथमपुर मेट्रो रेल कॉरिडोर पर काम शुरू हो जाएगा.