Indore Earthquake: मध्यप्रदेश के इंदौर समेत कई जिलों में आज भूकंप के झटके (Earthquake tremors) महसूस किए गए है. इससे लोगों में हड़कंप तो मचा ही साथ ही लोग अपने घरों से भी बाहर निकल आए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं धार जिले में भूकंप का एपिक सेंटर गुजरात और महाराष्ट्र सीमा बताया जा रहा है. इस लिहाज से तीनों राज्यों में उसका रेडियस रहा. हालांकि अच्छी बात ये रही कि भूकंप के झटकों से किसी तरह की कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है.



धार, खरगोन और इंदौर में महसूस हुए झटके
बता दें कि धार-इंदौर-खरगोन और अलीराजपुर में भूकंप के झटके महसूस हुए है. भूकंप की गहराई जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे की थी. इंदौर से पहले आज सुबह अरुणाचल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. अरुणाचल में रिक्टर पैमाने पर 3.8 नापा गया था. 


पिछले साल एमपी में आया था भूकंप
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर माह में जबलपुर समेत 6 जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तब भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई थी. 


जानिए, क्यों आता है भूकंप
सरंचना के मुताबिक धरनी टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है. प्लटों के नीचे तरल पदार्थ है, जिस पर ये प्लेट तैरती है. कई बार आपस में ये प्लेट टकराती है और दबाव की वजह से ये टूटने लगती है. इससे जो ऊर्जा निकलती है, वो बाहर निकलने का रास्ता खोजती है, फिर जब डिस्टर्बेंस बनता है, तो भूकंप आता है.