Madhya Pradesh Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव में नेता जनता का दिल जीतने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी पार्टियों के दिग्गजों का जमावड़ा लगातार जारी है. तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होगी. तीसरे चरण में एमपी की 9 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. बता दें कि कल शाम 6 बजे के बाद इन सीटों पर प्रचार बंद हो जाएगा. हालांकि प्रचार बंद होने के बाद प्रत्याशी डोर टू डोर कैपेनिंग कर सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन सीटों पर कल शाम 6 बजे से थम जाएगा शोर
मध्य प्रदेश में तीसरे चरण में जिन सीटों पर वोटिंग होनी है, उनमें भोपाल, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, राजगढ़ और बैतूल शामिल है. इन सीटों पर कल शाम 6 बजे से प्रचार थम जाएगा. चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. बता दें कि बैतूल लोकसभा सीट पहले दूसरे चरण में वोटिंग होनी थी, लेकिन बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद अब यहां भी तीसरे चरण में वोटिंग होनी है. खास बात यह है कि पहले दो चरणों में प्रदेश की 12 सीटों पर वोटिंग का प्रतिशत कम रहा है, ऐसे में निर्वाचन आयोग तीसरे चरण में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार अभियान चला रहा है. 


यह भी पढ़ें: MP में तीसरे चरण में इन 8 सीटों पर होगी वोटिंग, प्रचार के लिए बचा बस इतना समय


 


 


9 सीटों पर कहां-किसके बीच मुकाबला?


  • मुरैना- बीजेपी प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर, कांग्रेस प्रत्याशी नीटू सत्यपाल सिंह सिकरवार

  • ग्वालियर- बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह, कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक

  • बैतूल- बीजेपी प्रत्याशी दुर्गादास उइके, कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम

  • राजगढ़- बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर, कांग्रेस प्रत्याशी दिग्वजय सिंह

  • भोपाल- बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा, कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव

  • विदिशा- बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस प्रत्याशी भानू प्रताप शर्मा 

  • गुना- बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव

  • सागर- बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े, कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुडडू भैया

  • भिंड- बीजेपी प्रत्याशी संध्या राय, कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह बरैया


रिपोर्ट- आकाश द्विवेदी